KNEWS DESK – आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है और इससे पहले गुरुवार रात मुंबई में फिल्म की ग्रैंड स्क्रीनिंग रखी गई। इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे, जिनमें से एक नाम था ‘बिग बॉस 18’ के विनर करण वीर मेहरा का। अब करण वीर मेहरा और आमिर खान की एक मुलाकात का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों की गर्मजोशी और एक दिलचस्प बातचीत देखने को मिली।
करण वीर मेहरा ने आमिर से पूछा
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान स्क्रीनिंग के दौरान तमाम मेहमानों से मिल रहे हैं, फोटो खिंचवा रहे हैं और हर किसी को सम्मानपूर्वक रिसीव कर रहे हैं। तभी वहां खड़े करण वीर मेहरा आमिर खान के पास आते हैं और हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाते हैं, लेकिन आमिर उन्हें देखकर मुस्कुराते हैं और गले लगा लेते हैं।
https://x.com/KaranVeerMehra/status/1935803489940058617
करण वीर मेहरा आमिर से कहते हैं, “मैं नहीं जानता कि आपको मैं याद हूं या नहीं? बिग बॉस…” जिस पर आमिर खान तुरंत जवाब देते हैं, “हां, हां… बिल्कुल याद हैं।” आमिर खान का ये जवाब और व्यवहार करण के लिए बेहद सम्मानजनक पल था।
करण का सवाल और फैंस का जवाब
करण ने इस वीडियो को अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “क्या आपको लगता है कि उन्हें मैं याद हूं? या वो बस विनम्र बने?” बस फिर क्या था, फैंस ने इस सवाल पर जमकर रिएक्ट किया। एक यूजर ने लिखा, “भाई, बिग बॉस उस साल ‘करण वीर मेहरा शो’ बन गया था, आमिर कैसे भूल सकते हैं?” एक और फैन ने लिखा, “आमिर खान एक्टिंग में माहिर हैं, लेकिन यहां वो सच में दिल से बात कर रहे थे।”
सोशल मीडिया पर मिला भरपूर प्यार
वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स और शेयर मिल चुके हैं। फैंस न सिर्फ करण की सादगी की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि आमिर खान के व्यवहार और विनम्रता को भी सराह रहे हैं।
इस ग्रैंड स्क्रीनिंग में आमिर खान और करण वीर मेहरा के अलावा सलमान खान, जेनेलिया डिसूजा, बोमन ईरानी और कई अन्य बड़े सितारे भी पहुंचे। हालांकि एक और वीडियो में सलमान खान द्वारा जुनैद खान को नजरअंदाज करने की चर्चा भी सोशल मीडिया पर छाई रही।