मिर्जापुर फिल्म को लेकर दिव्येंदु शर्मा का बड़ा खुलासा, जानें वेब सीरीज से कितनी होगी अलग

KNEWS DESK –  अमेज़न प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज़ ‘मिर्जापुर’ ने अपनी जबरदस्त कहानी, दमदार किरदार और थ्रिलिंग ट्विस्ट्स के चलते दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। हाल ही में इसका तीसरा सीजन रिलीज़ हुआ था, लेकिन इस बार फैंस को एक कमी खल रही थी— मुन्ना भइया। दिव्येंदु शर्मा के इस किरदार ने शो में जान फूंकी थी, और उनके न होने से फैंस थोड़े निराश हुए। हालांकि, दिव्येंदु ने फैंस को खुशखबरी दी है। उन्होंने बताया है कि मिर्जापुर के किरदार जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं।

Mirzapur 3: मुन्ना भैया को क्यों मारा गया? 4 साल बाद भी दिव्येंदु शर्मा से लोग पूछ रहे हैं ये सवाल | Mirzapur 3 Why was Munna Bhaiya killed divyendu sharma ali

दिव्येंदु का पहला रिएक्शन

दिव्येंदु शर्मा हाल ही में IFFI (इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया) में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिर्जापुर’ को लेकर कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने बताया कि जब उन्हें इस प्रोजेक्ट के बारे में पता चला, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा “जब मेकर्स ने कहा कि मिर्जापुर को फिल्म में बदलना चाहिए, तो मैं काफी एक्साइटेड हो गया। लेकिन जब हमने अनाउंसमेंट वीडियो शूट किया, तो वह मेरे लिए बेहद खास पल था। वह फैंस के लिए मेरी तरफ से एक तोहफा था।” दिव्येंदु ने यह भी कहा कि यह फिल्म एक ‘लार्जर दैन लाइफ’ अनुभव होगा और दर्शकों को मिर्जापुर के किरदारों को और करीब से जानने का मौका मिलेगा।

फिल्म की शूटिंग और रिलीज़

दिव्येंदु ने बताया कि फिल्म ‘मिर्जापुर’ की शूटिंग अगले साल, यानी 2025 में शुरू होगी। उन्होंने कहा कि पूरी स्टारकास्ट को एक साथ लाना मेकर्स के लिए एक बड़ी चुनौती है, लेकिन फैंस के उत्साह को देखकर इस काम को पूरा करने की पूरी कोशिश की जाएगी।

फिल्म की कहानी और इसके स्तर को लेकर दिव्येंदु ने कहा “फिल्म मिर्जापुर सिर्फ एक सीरीज़ का एक्सटेंशन नहीं होगी। यह मिर्जापुर की दुनिया को और गहराई से दिखाएगी। गैंगस्टर ड्रामा, जबरदस्त एक्शन और इमोशनल कनेक्शन के साथ यह फिल्म फैंस के लिए एक फन राइड होगी।”

फिल्म और वेब सीरीज में होगा क्या अंतर?

दिव्येंदु शर्मा ने खुलासा किया कि फिल्म में मिर्जापुर के किरदारों को एक नई गहराई और बड़ा कैनवास मिलेगा। जहां वेब सीरीज़ ने किरदारों को धीरे-धीरे ग्रो करते हुए दिखाया था, वहीं फिल्म एक पावर-पैक्ड अनुभव होगी, जिसमें हर किरदार को अलग फ्लेवर मिलेगा। उन्होंने कहा “फिल्म और सीरीज़ में सबसे बड़ा अंतर यह होगा कि फिल्म में आपको मिर्जापुर के गैंगस्टर और उनकी दुनिया को बड़े परदे पर और दमदार तरीके से देखने का मौका मिलेगा। यह फैंस के लिए एक अनमोल तोहफा होगा।”

मिर्जापुर की लोकप्रियता

मिर्जापुर ने अपने पहले सीज़न से ही दर्शकों को अपनी कहानी से जोड़ा। गुड्डू भइया, मुन्ना भइया, अखंडानंद त्रिपाठी (कालेन भइया) और गोलू गुप्ता जैसे किरदार आज भी फैंस के फेवरेट हैं। इसके अलावा, बीना त्रिपाठी जैसे किरदारों ने भी अपनी अलग पहचान बनाई है। फैंस के लिए यह खबर किसी ट्रीट से कम नहीं है कि मिर्जापुर के किरदार बड़े पर्दे पर लौटने वाले हैं।

फैंस की उम्मीदें

मिर्जापुर फिल्म को लेकर फैंस की उम्मीदें काफी ऊंची हैं। दिव्येंदु का यह खुलासा फैंस के लिए एक नई ऊर्जा लेकर आया है। अब सभी को बेसब्री से इंतजार है कि यह फिल्म मिर्जापुर की दुनिया को किस तरह से नए आयाम पर लेकर जाएगी। दिव्येंदु ने अपने बयान में कहा “हमने मिर्जापुर वेब सीरीज़ को एक खास जिम्मेदारी के साथ बनाया था। अब फिल्म के जरिए इसे और बड़े स्तर पर ले जाने का सपना है।”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.