KNEWS DESK – साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साहब’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म की पूरी स्टारकास्ट जोर-शोर से प्रमोशन में जुटी है। हाल ही में फिल्म का भव्य प्री-रिलीज इवेंट आयोजित किया गया, जहां स्टारकास्ट को ऑडियंस से रूबरू कराया गया और फिल्म को लेकर कई दिलचस्प बातें सामने आईं। इसी इवेंट के दौरान फिल्म के डायरेक्टर मारुति ने ऐसा बयान दे दिया, जिसने प्रभास के फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी कर दी।

प्री-रिलीज इवेंट में बढ़ी फैंस की धड़कनें
‘द राजा साहब’ का लंबे समय से इंतजार कर रहे प्रभास के फैंस के लिए यह इवेंट किसी ट्रीट से कम नहीं रहा। मंच से बात करते हुए डायरेक्टर मारुति ने फिल्म को लेकर जबरदस्त भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि फिल्म में मौजूद सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस दर्शकों को पूरी तरह संतुष्ट करेगी और किसी को भी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।
डायरेक्टर का हाई कॉन्फिडेंस देख हैरान हुए फैंस
मारुति ने अपने बयान को और भी मजबूत करते हुए कहा, “अगर आप में से किसी को भी ये फिल्म निराश करती है, तो आप सीधे मेरे घर आ जाइए।” इतना ही नहीं, उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपना पूरा हाउस एड्रेस तक स्टेज से बता दिया। डायरेक्टर ने कहा कि अगर प्रभास के फैंस को फिल्म या परफॉर्मेंस से कोई शिकायत हुई, तो वे बेझिझक उनसे सवाल कर सकते हैं।
डायरेक्टर का यह बेबाक और कॉन्फिडेंट बयान सुनकर इवेंट में मौजूद लोग हैरान रह गए। वहीं सोशल मीडिया पर भी यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस फिल्म को लेकर पहले से ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं।
कब रिलीज होगी ‘द राजा साहब’?
बात करें फिल्म की रिलीज डेट की तो ‘द राजा साहब’ 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में प्रभास के साथ निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। फिल्म का जॉनर हॉरर-कॉमेडी बताया जा रहा है और इसे पैन इंडिया फिल्म के तौर पर रिलीज किया जाएगा।