KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी ज़िंदगी के सबसे कठिन दौर से गुजर रही हैं। बीते महीने सामने आया था कि दीपिका को स्टेज 2 का लीवर कैंसर है। यह खबर सुनते ही टीवी जगत से लेकर फैन्स तक सभी हैरान रह गए थे। इलाज के दौरान दीपिका की 14 घंटे लंबी सर्जरी भी हुई, जिसके बाद अब राहत की खबर है — उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह अपने घर लौट आई हैं।
11 दिन बाद मिली राहत, घर लौटीं दीपिका
दीपिका के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम लगातार अपनी पत्नी की सेहत से जुड़ी अपडेट्स सोशल मीडिया और यूट्यूब व्लॉग्स के ज़रिए शेयर कर रहे हैं। अपने नए व्लॉग में शोएब ने बताया कि दीपिका को 11 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “ये कुछ बेहद कठिन दिन थे हमारे लिए। लेकिन लोगों की दुआओं और प्यार ने हमें संभाले रखा। मैं सभी का शुक्रगुज़ार हूं।”
दीपिका और शोएब ने व्लॉग में डॉक्टर्स की टीम को धन्यवाद कहा, जिन्होंने मुश्किल वक्त में उन्हें पूरा सपोर्ट दिया। दीपिका ने अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने इस कठिन सफर में उनके लिए दुआ की और पॉजिटिव एनर्जी भेजी। शोएब ने कहा कि “चाहे यूट्यूब पर नेगेटिविटी हो, लेकिन प्यार बहुत ज्यादा मिला है। मुझे यह एहसास हुआ कि लोगों की दुआओं में कितनी ताकत होती है।”
अहमदाबाद विमान हादसे पर भी जताया दुख
इस व्लॉग को शोएब ने एक दिन की देरी से अपलोड किया। उन्होंने बताया कि इसकी वजह थी अहमदाबाद विमान हादसा, जिसमें 242 लोगों की जान चली गई। शोएब ने कहा, “एक तरफ खुशी थी कि दीपिका घर लौट रही है, लेकिन दूसरी ओर इतनी बड़ी त्रासदी ने हमें अंदर से हिला दिया। इसलिए हमने फैसला किया कि जश्न से पहले शोक ज़रूरी है।”
एक महीने पहले सामने आई थी कैंसर की खबर
करीब एक महीने पहले दीपिका कक्कड़ ने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में खुलासा किया था कि उन्हें लीवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर मिला है, जो स्टेज 2 का कैंसर निकला। पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के बाद जब वह जांच के लिए अस्पताल गईं, तभी इस बीमारी का पता चला। इस जानकारी के सामने आने के बाद पूरी टीवी इंडस्ट्री और फैंस ने एकजुट होकर दीपिका को हिम्मत दी और उनकी सलामती के लिए प्रार्थनाएं कीं।