KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया इन दिनों एक कानूनी विवाद में फंस गए हैं। मामला है मुंबई की मीठी नदी सफाई घोटाले से जुड़ा, जिसमें कथित तौर पर 65 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय अनियमितताओं की बात सामने आई है। अब इस मामले में डिनो मोरिया से पूछताछ हो चुकी है और उन्होंने अग्रिम जमानत की अर्जी भी दाखिल कर दी है।
ईओडब्ल्यू ने की डिनो मोरिया से पूछताछ
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सोमवार को डिनो मोरिया को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ में उनसे करीब 20 से 25 सवाल पूछे गए। इसमें मुख्य रूप से सवाल उनकी कंपनी यूबीओ राइड्ज, कारोबारी केतन कदम से उनके संबंध और कंपनी से जुड़े वित्तीय लेनदेन पर केंद्रित थे।
जांच में यह भी सामने आया कि केतन कदम की पत्नी, जो अब भारत छोड़ चुकी हैं, ने कंपनी की स्थापना में अहम भूमिका निभाई थी। उनके किए गए वित्तीय लेन-देन को इस घोटाले में महत्वपूर्ण सुराग माना जा रहा है।
पूछताछ के अगले ही दिन डिनो मोरिया की लीगल टीम ने मुंबई की किला कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल कर दी है। माना जा रहा है कि इस केस की सुनवाई आज ही हो सकती है। डिनो की ओर से कहा गया है कि उन्होंने किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि में भाग नहीं लिया और वह जांच में पूरा सहयोग दे रहे हैं।
क्या है मीठी नदी सफाई घोटाला?
यह घोटाला मुंबई नगर निगम (BMC) द्वारा मीठी नदी की सफाई के लिए लगाए गए उपकरणों से जुड़ा है। आरोप है कि सफाई में इस्तेमाल की जाने वाली स्लज पुशर और ड्रेजिंग मशीनें को मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी से बेहद महंगे किराए पर लिया गया। इससे नगर निगम को बड़ा वित्तीय नुकसान हुआ।
डिनो मोरिया का नाम कैसे जुड़ा?
EOW सूत्रों के अनुसार, डिनो मोरिया के भाई सैंटिनो मोरिया और केतन कदम की पत्नी ने मिलकर 2020 में कोविड काल के दौरान एक कंपनी शुरू की थी। यह कंपनी दस्तावेज़ों में इलेक्ट्रिक बग्गी सेवा प्रदाता के रूप में दर्ज है, लेकिन आरोप है कि इस कंपनी का इस्तेमाल पाइपलाइन से जुड़े लेनदेन को छिपाने के लिए किया गया। जब इस संदिग्ध वित्तीय गतिविधि की जांच गहराई से शुरू हुई, तब डिनो मोरिया को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया।