दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ धमाकेदार टीजर रिलीज, घोस्ट हंटर के अंदाज़ में लूटा दिल

KNEWS DESK –  पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार और म्यूजिक सेंसेशन दिलजीत दोसांझ एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज करने आ रहे हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सरदार जी 3’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है और रिलीज के साथ ही यह सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। दिलजीत की वापसी उनके चहेते घोस्ट हंटर अवतार में हो रही है, और इस बार पहले से ज्यादा एक्शन, कॉमेडी और स्टाइल का तड़का दिख रहा है।

टीजर में दिखा दमदार अवतार

दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘सरदार जी 3’ का टीजर शेयर करते हुए एक खास कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने फैन्स को थैंक्यू कहा और फिल्म के लिए उत्साह जताया। टीजर में दिलजीत स्टाइलिश घोस्ट हंटर के लुक में नजर आ रहे हैं। पंजाबी फ्लेवर, कॉमिक टाइमिंग और जबरदस्त वीएफएक्स के साथ टीजर को भव्य अंदाज में पेश किया गया है।

फैन्स हुए दीवाने, सोशल मीडिया पर बजी तालियां

जैसे ही टीजर रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर फैन्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा – “दिलजीत पाजी फिर से दिल जीत लिया!” दूसरे ने कहा – “भाई, मजा ही आ गया… ये तो ब्लॉकबस्टर है।” वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया – “ऑल द बेस्ट सर! ‘सरदार जी’ सीरीज़ का ये बेस्ट पार्ट लगेगा।” टीजर को देखकर साफ है कि फिल्म के प्रति फैन्स की दीवानगी चरम पर है।

‘सरदार जी 3’ 27 जून 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बार फिल्म में दिलजीत के साथ नीरू बाजवा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। पंजाबी सिनेमा की यह हिट जोड़ी पहले भी कई बार अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीत चुकी है।

दिलजीत का ट्रैक रिकॉर्ड और उम्मीदें

दिलजीत दोसांझ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अक्सर शानदार प्रदर्शन करती हैं। उनकी लोकप्रियता सिर्फ पंजाब या भारत तक सीमित नहीं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी है। हाल ही में उन्होंने कोचेला जैसे इंटरनेशनल मंच पर परफॉर्म कर दुनियाभर में वाहवाही बटोरी थी। ऐसे में ‘सरदार जी 3’ से उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं।