KNEWS DESK – दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ उनकी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर उठे विवाद की आंच अब आने वाली वॉर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ तक पहुंच गई है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने दिलजीत दोसांझ को देश विरोधी बताते हुए अब उनकी अगली फिल्म पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। इस बार मामला सीधे नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) से जुड़ गया है, जिसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एक आधिकारिक पत्र भेजा गया है।
NDA में शूटिंग को लेकर आपत्ति
FWICE ने अपने लेटर में केंद्र सरकार से ‘बॉर्डर 2’ की NDA परिसर में चल रही शूटिंग को तुरंत रोकने की अपील की है। फेडरेशन का कहना है कि जिस अभिनेता (दिलजीत दोसांझ) ने हाल ही में पाकिस्तान की एक्ट्रेस के साथ फिल्म कर भारतीयों की भावनाएं आहत की हैं और अप्रत्यक्ष रूप से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों का अपमान किया है, उसे देश की सैन्य प्रतिष्ठान में फिल्म शूट करने की अनुमति देना राष्ट्रहित के खिलाफ है।
FWICE पहले ही दिलजीत दोसांझ को बॉयकॉट कर चुका है। फेडरेशन ने कहा है कि अगर दिलजीत बिना शर्त माफी नहीं मांगते, तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज पर भी तलवार लटक सकती है। फेडरेशन ने सरकार से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि रक्षा प्रतिष्ठानों का उपयोग ऐसे कलाकारों के प्रचार के लिए न किया जाए, जिनकी देशभक्ति पर सवाल उठ रहे हैं।
‘बॉर्डर 2’ की स्टारकास्ट और संभावनाएं
गौरतलब है कि ‘बॉर्डर 2’, 1997 में आई जेपी दत्ता की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। इस बार फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, वरुण धवन, रश्मिका मंदाना, मौनी रॉय, सोनम बाजवा और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे नजर आएंगे। लेकिन FWICE की आपत्ति के बाद अब फिल्म की शूटिंग और रिलीज को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है।
क्या कहता है FWICE का पत्र?
FWICE के अनुसार, “NDA देश के युवाओं को बलिदान और देशभक्ति की प्रेरणा देता है। ऐसे पवित्र स्थान पर उस कलाकार की उपस्थिति निंदनीय है, जिसने हाल ही में राष्ट्रविरोधी भावनाओं को बढ़ावा देने वाले कदम उठाए हैं।”