KNEWS DESK – दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में मेट गाला 2025 में अपने अनोखे और सांस्कृतिक अंदाज़ से सबका ध्यान खींचा। मशहूर फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग की डिज़ाइन की हुई शाही शेरवानी पहनकर दिलजीत ने रेड कार्पेट पर अपनी पंजाबी विरासत को गर्व से पेश किया। उनका यह लुक पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह से प्रेरित था, जिसने न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में एक मजबूत सांस्कृतिक संदेश भेजा।
गुरमुखी में कढ़ा केप बना लुक की शान
दिलजीत की पोशाक का सबसे खास हिस्सा था उनका केप, जिस पर सुनहरे धागों से गुरमुखी लिपि में पंजाबी भाषा का नक्शा बारीकी से कढ़ा गया था। इस अनूठे केप को 50 कारीगरों ने मिलकर चार दिनों में तैयार किया। यह केप न केवल एक फैशन स्टेटमेंट था, बल्कि उनकी संस्कृति और पहचान के प्रति एक श्रद्धांजलि भी थी।
वोग रीडर्स पोल में मारी बाज़ी
मेट गाला में जहां दुनिया भर के सितारे अपनी झलक दिखा रहे थे, वहीं दिलजीत दोसांझ ने वोग के रीडर्स पोल में पहला स्थान हासिल किया। यह पोल 307 प्रतिभागियों के लुक्स पर आधारित था, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान, रिहाना, प्रियंका चोपड़ा और जेंडया जैसे बड़े नामों को भी पीछे छोड़ दिया। यह उपलब्धि न केवल दिलजीत के फैशन सेंस की सराहना है, बल्कि भारतीय संस्कृति की वैश्विक स्वीकृति का भी प्रतीक है।
वोग की लिस्ट में दिलजीत के साथ कई और फैशन आइकॉन्स शामिल थे, जैसे एस कूप्स (ब्रांड बॉस में), जेंडया, तेयाना टेलर, रिहाना, निकी मिनाज, शकीरा, लिसा और सबरीना कारपेंटर। लेकिन दिलजीत का अंदाज़ सबसे अलग और दिल छू लेने वाला रहा।
प्रोफेशनल मोर्चे पर भी शानदार फॉर्म
फैशन वर्ल्ड में धूम मचाने के साथ-साथ दिलजीत का म्यूजिक टूर ‘दिल-ल्यूमिनाटी’ भी जबरदस्त हिट रहा है। दुनिया भर में उनके शो हाउसफुल जा रहे हैं और उनके लाइव परफॉर्मेंस को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज़ है।
अब दिलजीत अपनी अगली फिल्म ‘पंजाब 95’ की तैयारियों में जुटे हैं। यह फिल्म सिख मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा की जिंदगी पर आधारित है, जिनका 1995 में रहस्यमयी तरीके से अपहरण हो गया था। यह किरदार दिलजीत के लिए न केवल गंभीर बल्कि काफी चुनौतीपूर्ण भी होगा। इसके अलावा वह आगामी एक्शन-ड्रामा ‘बॉर्डर 2’ में भी नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अहान शेट्टी, सनी देओल और वरुण धवन जैसे कलाकार होंगे।