KNEWS DESK – पंजाबी सुपरस्टार और सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में घिर गए हैं। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर भारी बवाल मच गया है। देशभर में दिलजीत को बैन करने की मांग उठ रही है। हालांकि अब इस विवाद पर खुद दिलजीत दोसांझ ने चुप्पी तोड़ी है और अपनी सफाई पेश की है।
“जब फिल्म बनी, तब हालात सामान्य थे”
एक इंटरव्यू में दिलजीत ने कहा,“हमने इस फिल्म की शूटिंग फरवरी में की थी और उस वक्त सब कुछ नॉर्मल था। तब किसी भी तरह का राजनीतिक या सामाजिक तनाव नहीं था। फिल्म में काफी इन्वेस्टमेंट किया गया है और अब जब यह पूरी हो चुकी है, तो मेकर्स ने तय किया कि इसे भारत में नहीं बल्कि सिर्फ विदेशों में रिलीज किया जाएगा। मैं इस फैसले का समर्थन करता हूं।”
दिलजीत ने आगे कहा,“जब मैंने फिल्म साइन की, तब हालात बिल्कुल सामान्य थे। आज जो भी स्थिति बन गई है, वो हमारे हाथ में नहीं है। अब मेकर्स का फैसला है कि फिल्म को ओवरसीज में रिलीज किया जाए, और मैं उनके साथ खड़ा हूं।”
‘सरदार जी 3’ होगी 27 जून को ओवरसीज रिलीज
इस फिल्म का निर्देशन अमर हुंदाल ने किया है और इसे वाइट हिल स्टूडियोज और स्टोरी टाइम प्रोडक्शंस ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म 27 जून को अमेरिका, कनाडा, यूके समेत कई विदेशी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म के खिलाफ विरोध और बैन की मांग तेज
हालांकि सोशल मीडिया पर दिलजीत को लेकर नाराजगी लगातार बढ़ रही है। ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) और FWICE जैसे फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े संगठन भी फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कास्ट करने के खिलाफ हैं। उन्होंने इसे “देशविरोधी फैसला” बताया है और दिलजीत को ‘बॉर्डर 2’ जैसी देशभक्ति फिल्म से हटाने की मांग की है।