KNEWS DESK – सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का ‘दिल नोमानी टूर’ एक तरफ फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा में है, तो वहीं दूसरी ओर यह विवादों से भी घिरा हुआ है। 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में हुए उनके कॉन्सर्ट पर अब साउंड पॉल्यूशन नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। इस मामले में चंडीगढ़ प्रशासन ने आयोजकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
साउंड पॉल्यूशन मानकों का उल्लंघन
चंडीगढ़ प्रशासन ने कॉन्सर्ट में साउंड पॉल्यूशन के तय मानकों से अधिक शोर दर्ज किया। प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के तीन अलग-अलग स्थानों पर साउंड की जांच की गई, जहां 76 डेसिबल से लेकर 93 डेसिबल तक शोर मापा गया। जबकि नियमों के अनुसार साउंड लेवल 76 डेसिबल से अधिक नहीं होना चाहिए।
समिति का गठन और स्टेटस रिपोर्ट
दिलजीत दोसांझ के इस शो के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने हाईकोर्ट के निर्देशानुसार एक समिति का गठन किया था, जिसका उद्देश्य साउंड लेवल की निगरानी करना था। शो के बाद प्रशासन ने एक स्टेटस रिपोर्ट पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वरिष्ठ वकील अमित झांजी ने इस संदर्भ में अदालत में एक हलफनामा भी दाखिल किया।
हाईकोर्ट ने प्रशासन को निर्देश दिया था कि किसी भी म्यूजिक कॉन्सर्ट के बाद साउंड पॉल्यूशन का विस्तृत रिकॉर्ड दर्ज किया जाए और कोर्ट में पेश किया जाए। फिलहाल मामले की अगली सुनवाई जनवरी के पहले सप्ताह में निर्धारित की गई है।
दिल नोमानी टूर: 10 शहरों में प्रदर्शन
दिलजीत दोसांझ का ‘दिल नोमानी टूर’ 26 अक्टूबर को शुरू हुआ था और यह देशभर में जबरदस्त हिट हो रहा है। इस टूर के तहत दिलजीत ने अब तक 10 शहरों में अपने कॉन्सर्ट किए हैं। टूर का अंतिम शो 29 दिसंबर को गुवाहाटी में आयोजित होगा।
फैंस का उत्साह और बढ़ते विवाद
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट हमेशा से फैंस के लिए एक शानदार अनुभव रहे हैं। लेकिन इस बार विवादों ने टूर की चमक को थोड़ा फीका कर दिया है। साउंड पॉल्यूशन का मुद्दा उनके फैंस और प्रशासन दोनों के लिए चिंता का विषय बन गया है।