KNEWS DESK – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी यादों को ताजा करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक अनमोल ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की, जिसमें उनके बेटे सनी देओल और भारतीय सिनेमा के लीजेंड दिलीप कुमार नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर ने न सिर्फ फैंस के दिलों को छू लिया, बल्कि एक सुनहरी दौर की यादें भी ताजा कर दीं।
तस्वीर में दिलीप कुमार सनी देओल पर स्नेह बरसाते नजर आ रहे हैं। वह प्यार से सनी के गाल पर हल्के से मुक्का मारते दिखाई दे रहे हैं। धर्मेंद्र ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “बेताब के मुहूर्त पर दिलीप साहब का प्यार भरी दुआएं देते हाथ सनी को नसीब हुआ था।” इसके साथ उन्होंने दिल और बुरी नजर से बचाने वाले इमोजी भी लगाए। धर्मेंद्र ने यह भी लिखा कि उनका बेटा सनी खुद को दिलीप साहब से आशीर्वाद पाकर बेहद भाग्यशाली मानता है।
इस खास तस्वीर पर फैंस ने जमकर प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, “दिलीप कुमार को सनी देओल के साथ जीवंत बातचीत करते हुए देखना एक खूबसूरत पल है।” वहीं एक अन्य ने लिखा, “दिलीप साहब का आशीर्वाद हमेशा आप और आपके परिवार पर बना रहे।” कई फैंस ने धर्मेंद्र के इस जेस्चर की भी सराहना की कि वह अपनी भावनाएं इतने सच्चे तरीके से साझा करते हैं।
अभिनय की दुनिया के ‘ट्रेजेडी किंग’
दिलीप कुमार का करियर पांच दशकों तक फैला रहा, जिसमें उन्होंने लगभग 60 से अधिक फिल्मों में प्रमुख भूमिकाएं निभाईं। ‘मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘गंगा जमुना’ और ‘राम और श्याम’ जैसी फिल्मों ने उन्हें एक अमर अभिनेता बना दिया। उनकी अभिनय की गहराई, शालीनता और गरिमा ने उन्हें लाखों दिलों का चहेता बनाया।
7 जुलाई 2021 को दिलीप कुमार ने 98 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली, लेकिन आज भी उनकी विरासत भारतीय सिनेमा में अमिट है। धर्मेंद्र द्वारा साझा की गई यह तस्वीर एक बार फिर यह याद दिलाती है कि किस तरह एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक प्यार और सम्मान की परंपरा आगे बढ़ती है।