KNEWS DESK – 42 वर्षीय एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक हुए निधन से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री गहरे सदमे में है। 27 जून की रात कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हुआ, और 28 जून को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया। 29 जून को उनकी अस्थियां भी समुद्र में विसर्जित कर दी गईं। इस दौरान पति पराग त्यागी और परिजनों का हाल बेहद भावुक कर देने वाला रहा।
अब शेफाली के निधन को लेकर कुछ अहम खुलासे हुए हैं, जिन्होंने फैंस को और भी ज्यादा चौंका दिया है। एक्ट्रेस की मौत से जुड़ी परिस्थितियों को लेकर एक रिपोर्ट में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं।
पूजा के दिन ली थी एंटी एजिंग इंजेक्शन
रिपोर्ट के मुताबिक, 27 जून को शेफाली के घर पर एक पूजा रखी गई थी। इस धार्मिक अवसर पर एक्ट्रेस ने व्रत भी रखा था। मगर उसी दिन उन्होंने एंटी एजिंग इंजेक्शन भी लिया था। बताया जा रहा है कि शेफाली जरीवाला हर महीने इस इंजेक्शन का उपयोग करती थीं, और साथ ही रोज़ एंटी एजिंग मेडिकेशन भी लेती थीं। यह कॉस्मेटिक और वेलनेस ट्रेंड इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन अब इसे लेकर सवाल उठने लगे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रात करीब 10–11 बजे के बीच शेफाली की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। जब यह घटना हुई, तब घर पर उनके पति पराग त्यागी और मां मौजूद थे। शेफाली अचानक कांपने लगीं और उनका शरीर सुन्न होने लगा। परिजनों ने फौरन उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टर्स ने उन्हें क्लिनिकली डेड घोषित कर दिया।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
शेफाली की असामयिक मृत्यु को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने एक्ट्रेस के घर से कई मेडिकेशन, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और इंजेक्शन्स जब्त किए हैं, जिन्हें अब फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। हालांकि अभी तक किसी तरह की लापरवाही या आपराधिक एंगल की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट से जुड़े पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है।
इंडस्ट्री में शोक की लहर
शेफाली जरीवाला के निधन से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री स्तब्ध है। मीका सिंह, शहनाज़ गिल, माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा, और यहां तक कि इंटरनेशनल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। शेफाली ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर थीं और बाद में सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 13 में भी उन्होंने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई थी।