डायना पेंटी ने बॉयफ्रेंड हर्ष सागर संग 12 साल के लिव-इन रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘मेरे नजरिए से तो…’

KNEWS DESK –  बॉलीवुड अभिनेत्री डायना पेंटी ने हाल ही में अपने निजी जीवन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा लो-प्रोफाइल रहने वाली डायना ने पहली बार सार्वजनिक रूप से माना है कि वो पिछले 12 सालों से डायमंड मर्चेंट हर्ष सागर के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि दोनों की अभी शादी की कोई योजना नहीं है, लेकिन डायना का मानना है कि उनका रिश्ता किसी शादी से कम नहीं।

’22 सालों से जानते हैं एक-दूसरे को’

एक इंटरव्यू में डायना ने कहा,”हां, मैं सिंगल नहीं हूं। मैं ये बात चिल्ला-चिल्लाकर नहीं बताती, लेकिन हम पिछले 12 सालों से साथ हैं और 22 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं। यह मेरी जिंदगी का आधा हिस्सा है। भले ही हमने कानूनी रूप से शादी नहीं की है, लेकिन मेरे नजरिए से हम शादीशुदा ही हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि उनका रिश्ता सम्मान और समझदारी की बुनियाद पर टिका है, और दोनों परिवार इस रिश्ते को लेकर पूरी तरह से सपोर्टिव हैं।

डायना ने आगे कहा,”हमारे परिवार बहुत आराम से हैं और उन्हें हमारी खुशी सबसे ज्यादा मायने रखती है। हमारे पास एक पालतू कुत्ता भी है, हम एक साथ रहते हैं और हमारे करीबी जानते हैं कि हम साथ हैं। बस फर्क इतना है कि हमने इस रिश्ते को कागजों पर दर्ज नहीं किया है।” डायना का ये नजरिया आज के दौर के कई कपल्स के लिए प्रेरणा बन सकता है, जो रिश्ते को शादी से जोड़कर नहीं बल्कि आपसी समझ और सम्मान से परिभाषित करना चाहते हैं।

डायना पेंटी का करियर ग्राफ

डायना पेंटी ने 2012 में ‘कॉकटेल’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी। अपने सहज अभिनय और स्क्रीन प्रेजेंस के चलते डायना ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने ‘हैप्पी भाग जाएगी’, ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’, ‘आजाद’ और ‘छावा’ जैसी फिल्मों में काम किया।

डायना की लेटेस्ट फिल्म ‘डिटेक्टिव शेरदिल’, जिसमें वो दिलजीत दोसांझ के साथ मुख्य भूमिका में हैं, हाल ही में 20 जून को Zee5 पर रिलीज हुई है। इस फिल्म की कहानी सागर बजाज, रवि छाबरिया और अली अब्बास जफर ने लिखी है।

फिल्म में डायना के अलावा बोमन ईरानी, चंकी पांडे, रत्ना पाठक शाह, सुमीत व्यास और बनीता संधू जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। अली अब्बास और दिलजीत दोसांझ की ये दूसरी कोलैबोरेशन है, इससे पहले दोनों ने साथ में ‘जोगी’ में काम किया था।