धीरज धूपर को फिर मिला ‘बिग बॉस 19’ का ऑफर, इस बार क्या होंगे शो का हिस्सा?

KNEWS DESK –  सलमान खान का चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर से वापसी के लिए तैयार है। सीजन 19 के लिए मेकर्स एक्टिव मोड में हैं और कई पुराने व लोकप्रिय सेलेब्रिटीज को शो का हिस्सा बनाने की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं। इन्हीं में एक नाम फिर से चर्चा में आ गया है—टीवी के हैंडसम हंक धीरज धूपर।

फिर मिला ऑफर, क्या इस बार हां कहेंगे धीरज?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कुंडली भाग्य’ फेम एक्टर धीरज धूपर को एक बार फिर ‘बिग बॉस’ के मेकर्स ने अप्रोच किया है। खबरें हैं कि इस बार धीरज शो में दिलचस्पी भी दिखा रहे हैं और मेकर्स के साथ बातचीत की प्रक्रिया जारी है। हालांकि, अब तक उनकी एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

गौरतलब है कि पिछले साल बिग बॉस 18 के लिए भी धीरज को फाइनल किया गया था। लेकिन अंतिम समय पर वर्क कमिटमेंट्स के चलते उन्हें शो से वॉक आउट करना पड़ा था। वे अपने बाकी प्रोजेक्ट्स में इतने व्यस्त थे कि बिग बॉस के घर में एंट्री नहीं कर पाए।

टीवी इंडस्ट्री के चर्चित चेहरा

धीरज धूपर टेलीविजन की दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने ‘कुंडली भाग्य’, ‘नागिन 5’, ‘शेरदिल शेरगिल’, ‘रब से है दुआ’ और ‘झलक दिखला जा 10’ जैसे पॉपुलर शोज में शानदार काम किया है। अपनी एक्टिंग और लुक्स के चलते धीरज लड़कियों के बीच खासे पॉपुलर हैं। उनका सोशल मीडिया अकाउंट फैमिली फोटोज और फादरहुड मोमेंट्स से भरा रहता है।

धीरज अब शादीशुदा हैं और एक प्यारे बेटे के पिता भी हैं। अगर वो बिग बॉस 19 में एंट्री करते हैं, तो फैंस को उनकी रियल लाइफ पर्सनैलिटी और फैमिली मैन साइड को जानने का भी मौका मिलेगा। उनकी फैन फॉलोइंग को देखते हुए शो के लिए ये एक मजबूत एंट्री साबित हो सकती है।