विनेश फोगाट के रिटायरमेंट से धर्मेंद्र को लगा झटका, पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘प्यारी बेटी विनेश, हम आपसे…’

KNEWS DESK –हाल ही में रेसलर विनेश फोगाट ज्यादा वजन के चलते पेरिस 2024 ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई हो गईं, जिसके बाद उन्होंने कुश्ती से अलविदा ले लिया| इस खबर के बाद से पूरा देश सदमे में आ गया था| हालांकि सोशल मीडिया के जरिये सभी ने विनेश की खूब हौसलाअफजाई की है| दिग्गज स्टार धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर विनेश का हौसला बढ़ाया।

विनेश फोगाट हुई डिस्क्वालिफाई 

गुरुवार की सुबह विनेश फोगाट के रिटायरमेंट की खबर आ गयी| उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि अब वो कुश्ती छोड़ रही हैं| विनेश के इस ऐलान के बाद खेलप्रेमियों से लेकर फिल्मी सितारों तक के चेहरों पर निराशा देखने को मिल रही है| एक्टर धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर विनेश का हौसला बढ़ाया।

धर्मेंद्र ने बढ़ाया विनेश फोगाट का हौसला

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर कुश्ती चैंपियन विनेश फोगाट की रिटायरमेंट को लेकर लिखा है कि प्यारी बेटी विनेश, हम आपसे प्यार करते हैं| हमेशा आपके स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना करते हैं। अपने परिवार और अपने प्रियजनों के लिए खुश, स्वस्थ और मजबूत रहें।

नकुल मेहता का पोस्ट 

टीवी शो  ‘इश्कबाज’ फेम नकुल मेहता ने अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी में विनेश फोगाट की पोस्ट टूटे हुए दिल की इमोजी के साथ शेयर की है।

यह भी पढ़ें – भूकंप के झटके से सहमा जापान, 7.1 रही तीव्रता, सुनामी का भी अलर्ट