KNEWS DESK – धनुष और कृति सेनन की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म ‘तेरे इश्क में’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज से पहले ही फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर ने दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर दी थी। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म उनकी सुपरहिट ‘रांझणा’ का वही पुराना इमोशनल अहसास वापस लेकर आई है। अब जब पहला शो खत्म हो चुका है, पब्लिक रिएक्शन सामने आ गए हैं, और दर्शकों ने फिल्म को जोरदार सराहना दी है।
प्रेम, दर्द और जुनून से भरपूर कहानी
दर्शकों के शुरुआती रिव्यू बताते हैं कि धनुष और कृति सेनन की केमिस्ट्री स्क्रीन पर आग लगा रही है। फिल्म के विजुअल्स, स्क्रीनप्ले और ए.आर. रहमान के संगीत ने दर्शकों के अनुभव को और भी गहरा बना दिया।
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “धनुष दमदार लगे। कृति की एक्टिंग भी लाजवाब है। आनंद एल राय ने इस फिल्म से अपनी खोई चमक वापस पा ली है।”
एक अन्य दर्शक का कहना है, “ये फिल्म रोमांटिक ड्रामा के चाहने वालों के लिए ट्रीट है। कहानी में दर्द, प्यार और जुदाई का बेहतरीन मिश्रण है। देखने में पूरी तरह पैसा वसूल।”
तीसरे यूजर ने फिल्म के टेक्निकल पार्ट की तारीफ करते हुए कहा, “पहला पार्ट शानदार है। विजुअल्स और स्क्रीनप्ले बेहतरीन। ए.आर. रहमान के soulful गाने फिल्म की जान हैं। दूसरा पार्ट कहानी को एक नई दिशा देता है।”
चौथे दर्शक के रिव्यू ने तो उत्साह और बढ़ा दिया, “ये फिल्म इस साल का सबसे बड़ा तूफान है। धनुष और कृति की एक्टिंग ने दिल जीत लिया। कहानी दर्शकों को सीट से बांधे रखती है।”
एक दर्शक ने फिल्म के इमोशनल इम्पैक्ट पर जोर देते हुए लिखा, “तेरे इश्क में 2025 की सबसे भावुक कर देने वाली फिल्म साबित होगी। क्लाइमेक्स रोने पर मजबूर कर देता है। दोनों कलाकार अवॉर्ड डिजर्व करते हैं। मेरी तरफ से 4/5 स्टार।”
कहानी और परफॉर्मेंस
फिल्म एक गहन प्रेम कहानी दिखाती है, जिसमें जुनून भी है, दर्द भी और जुदाई की तकलीफ भी। पहली बार धनुष और कृति सेनन की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आई है, और दर्शकों को उनकी नजदीकियां, संवाद और भावनाएं बेहद वास्तविक लगी हैं।
धनुष की इंटेंस परफॉर्मेंस और कृति का परिपक्व अभिनय फिल्म का हाईलाइट बनकर उभरता है। आनंद एल राय की डायरेक्शन स्टाइल एक बार फिर दर्शकों को वही इमोशनल और रॉ प्रेम कहानी का सौंदर्य दिखाती है।
स्टार कास्ट ने फिल्म को बनाया मजबूत
फिल्म में धनुष और कृति के अलावा कई पावरफुल एक्टर्स ने कहानी को और ऊंचाई दी है।
कास्ट:
- धनुष – शंकर के रूप में
- कृति सेनन – मुक्ति के रूप में
- प्रकाश राज
- सुशील दहिया
- माहिर मोहिउद्दीन
सभी कलाकारों ने अपने रोल्स को मजबूती से निभाया है, जिससे फिल्म की भावनात्मक पकड़ और मजबूत हुई है।