बिग बॉस 19 में नजर नहीं आएंगी धनश्री वर्मा, अशनीर ग्रोवर के नए रियलिटी शो में करेंगी एंट्री

KNEWS DESK – भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी और मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर-डांसर धनश्री वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि वह सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 19 का हिस्सा बन सकती हैं। लेकिन अब इन अफवाहों पर विराम लग गया है। सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, धनश्री ‘बिग बॉस’ में नहीं बल्कि अशनीर ग्रोवर के नए रियलिटी शो राइज एंड फॉल’ में नजर आएंगी।

‘राइज एंड फॉल’ में होगी धमाकेदार एंट्री

‘शार्क टैंक इंडिया’ फेम अशनीर ग्रोवर एमएक्स प्लेयर के लिए एक नया और हाई-स्टेक्स रियलिटी शो लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘राइज एंड फॉल’। यह शो सत्ता, संघर्ष और रणनीति पर आधारित होगा। इसमें कुल 16 प्रतियोगी हिस्सा लेंगे और धनश्री वर्मा उन कंटेस्टेंट्स में से एक होंगी।

https://www.instagram.com/reel/DNZ3ukvomK9/

धनश्री को लेकर सोशल मीडिया पर यह चर्चा थी कि वह ‘बिग बॉस’ के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ और विवादों पर खुलकर बात कर सकती हैं। लेकिन उन्होंने एक बिल्कुल अलग और स्ट्रैटेजिक शो को चुना। ‘राइज एंड फॉल’ का कॉन्सेप्ट ऐसा है जिसमें लग्जरी लाइफ और पावर हासिल करने के लिए प्रतिभागियों को लगातार चुनौतियों का सामना करना होगा। यहां सिर्फ शोहरत नहीं, बल्कि दिमाग और रणनीति भी आजमाई जाएगी।

शो में बढ़ेगा ग्लैमर और ड्रामा

धनश्री की मौजूदगी शो के लिए एक बड़ा आकर्षण मानी जा रही है। उनकी पॉपुलैरिटी और सोशल मीडिया फैनबेस के चलते उम्मीद है कि शो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलेगा। साथ ही उनकी एंट्री शो में ग्लैमर और ड्रामा दोनों जोड़ देगी।

हालांकि, इस खबर पर न तो धनश्री वर्मा ने और न ही एमएक्स प्लेयर की टीम ने कोई आधिकारिक पुष्टि की है। ऐसे में उनके फैंस को अभी इंतजार करना होगा कि क्या वाकई धनश्री इस नए शो का हिस्सा बनती हैं या नहीं।