KNEWS DESK – भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा का तलाक भले ही महीनों पहले हो चुका हो, लेकिन दोनों अब भी लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में चहल ने तलाक वाले दिन पहनी गई ‘शुगर डैडी’ टी-शर्ट को लेकर अपना पक्ष रखा था। अब पहली बार धनश्री ने इस पूरे मामले और तलाक के दौरान अपने अनुभव को साझा किया है।
कोर्ट में टूटीं धनश्री
धनश्री वर्मा एक पॉडकास्ट में पहुंचीं, जहां उन्होंने बताया कि तलाक के फैसले के वक्त उनका हाल बेहद खराब था। कोर्ट में जब जज ने अंतिम फैसला सुनाया तो वो बुरी तरह रो पड़ीं। इस दौरान चहल उनसे पहले बाहर निकल गए थे।
धनश्री बताती हैं कि कोर्ट से निकलने के बाद जब उन्होंने फोन में चहल को ‘शुगर डैडी’ टी-शर्ट पहने देखा तो उन्हें गहरा झटका लगा। वह कहती हैं—“मुझे लगा सच में इसने ऐसा किया… अब सब खत्म। मैं क्यों रोऊं? अगर कुछ कहना था तो व्हाट्सएप कर देता।”
चहल पर नहीं लगाया आरोप
धनश्री ने साफ किया कि उन्होंने शादीशुदा जिंदगी में हर छोटी-बड़ी चीज़ में चहल का साथ दिया। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि तलाक कभी आसान नहीं होता और हर कहानी के दो पहलू होते हैं। धनश्री ने कहा, “क्योंकि मैं चुप हूं, इसका मतलब ये नहीं कि कोई फायदा उठाए। ताली कभी एक हाथ से नहीं बजती।” हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर चहल पर कोई आरोप नहीं लगाया और कहा कि उनका भी एक साइड है, जिस पर वह अभी बात नहीं करना चाहतीं।
फेक मैरिज और नया सफर
धनश्री ने पॉडकास्ट में ‘फेक मैरिज’ वाले कॉन्ट्रोवर्सी पर भी प्रतिक्रिया दी, जिस पर चहल पहले बोल चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के मुद्दों पर बेवजह बातें करना गलत है।
फिलहाल, धनश्री ने बताया कि उनका पूरा फोकस खुद को बेहतर बनाने और अपने करियर पर है। इसी बातचीत में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म का भी जिक्र किया, जो अक्टूबर में रिलीज होने वाली है।