सुपरहिट होने के बाद भी उत्तर भारत के सिनेमाघरों से हटी अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’, जानें क्या है वजह

KNEWS DESK – अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की बहुप्रतीक्षित एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने मात्र 16 दिनों के अंदर भारत में 1000 करोड़ और दुनियाभर में 1500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। हिंदी वर्जन ने अकेले 600 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जिससे यह बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ते हुए एक ऐतिहासिक सफलता बन गई।

शानदार कमाई का सिलसिला

‘पुष्पा 2’ ने अपने पहले ही हफ्ते में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म को सुकुमार के निर्देशन में बनाया गया है और इसे तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम समेत कई भाषाओं में रिलीज किया गया। अल्लू अर्जुन के दमदार अभिनय और एक्शन सीक्वेंस, रश्मिका की बेहतरीन अदाकारी और फहद फासिल के ग्रे शेड किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

हिंदी दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स

फिल्म को हिंदी भाषी क्षेत्रों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जिससे यह साबित हुआ कि साउथ की फिल्मों की पॉपुलैरिटी अब केवल क्षेत्रीय सीमाओं तक सीमित नहीं है। फिल्म ने 600 करोड़ रुपये की कमाई करके हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाई।

विवादों में फंसी ‘पुष्पा 2’

भारी सफलता के बावजूद फिल्म हाल ही में एक बड़े विवाद में फंस गई। खबरों के मुताबिक, फिल्म के निर्माता और पीवीआर-आईनॉक्स थिएटर चेन के बीच शो के वितरण को लेकर मतभेद हो गए थे। इस विवाद के कारण उत्तर भारत के सिनेमाघरों से ‘पुष्पा 2’ के शोज हटा दिए गए, जिससे फैंस में हड़कंप मच गया।

https://x.com/ManobalaV/status/1869794138788684278

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने इस खबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया। हालांकि, कुछ ही घंटों बाद उन्होंने एक अपडेट में बताया कि मामला सुलझा लिया गया है और फिल्म के शोज धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रहे हैं।

विवादों से ऊपर उठती फिल्म

यह पहली बार नहीं है जब ‘पुष्पा 2’ किसी विवाद का हिस्सा बनी हो। रिलीज से पहले भी फिल्म को लेकर कई अटकलें थीं। बावजूद इसके, दर्शकों ने फिल्म को भरपूर प्यार दिया। फिल्म की सफलता इस बात का प्रमाण है कि कंटेंट और परफॉर्मेंस की ताकत दर्शकों के दिलों तक पहुंचने में कोई रुकावट नहीं आने देती।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.