KNEWS DESK – पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सरदार जी 3’ जहां एक ओर फैंस के बीच उत्साह जगा रही है, वहीं दूसरी ओर यह फिल्म विवादों में भी घिर गई है। फिल्म को 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है, लेकिन इससे पहले ही इस पर बैन लगाने की मांग उठने लगी है। वजह है – फिल्म में कथित रूप से पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी।
दिलजीत की BTS पोस्ट से शुरू हुआ विवाद
हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘सरदार जी 3’ की शूटिंग के दौरान की कुछ बीटीएस (Behind The Scenes) तस्वीरें साझा की थीं। इन तस्वीरों में फिल्म की पूरी टीम नजर आई, लेकिन कुछ यूजर्स ने दावा किया कि इनमें से एक महिला कलाकार की शक्ल पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर से मिलती है। महज आंखों और बालों को देखकर सोशल मीडिया पर यह अटकलें तेज़ हो गईं कि फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार काम कर रहे हैं।
भाजपा चित्रपट कामगार आघाडी ने की बैन की मांग
विवाद बढ़ने के बाद भाजपा चित्रपट कामगार आघाडी ने इस मुद्दे पर खुलकर सामने आते हुए फिल्म ‘सरदार जी 3’ पर बैन लगाने की मांग की है। संगठन का कहना है कि फिल्म में हानिया आमिर, डेनियल खावर, नासिर चिन्योति और सलीम अलबेला जैसे पाकिस्तानी कलाकार शामिल हैं।
एक बातचीत में संगठन के प्रवक्ताओं ने कहा, “जब पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ जहर उगलता है और हमें दुश्मन देश कहता है, तो ऐसे में उनके कलाकारों को हमारी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की इजाज़त क्यों दी जाए?”
सेंसर बोर्ड से की गई अपील
भाजपा चित्रपट कामगार आघाडी ने फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफिकेट नहीं देने की अपील की है। संगठन का कहना है कि अगर किसी फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार होंगे, तो वे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के तकनीशियनों और कलाकारों के हितों के लिए चुप नहीं बैठेंगे।
संगठन ने यह भी तर्क दिया कि भारत में तमाम योग्य और मेहनती कलाकार हैं, तो फिर हमें पाकिस्तान से कलाकार लाने की जरूरत क्यों पड़े?