Celebrity MasterChef में दीपिका कक्कड़ का इमोशनल मोमेंट, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल, बोले – ‘यह कोई डेली सोप नहीं’

KNEWS DESK – मशहूर टेलीविजन अभिनेत्री और बिग बॉस 12 की विजेता दीपिका कक्कड़ एक लंबे समय बाद टीवी पर वापसी कर चुकी हैं। दीपिका ने अपनी प्रेग्नेंसी के बाद से ही छोटे पर्दे से दूरी बना ली थी, लेकिन अब वह ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में नजर आ रही हैं। हालांकि, इस शो के पहले प्रोमो में उन्हें रोते हुए दिखाया गया है, जिससे सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा है।

हां मैं होम कुक हूं ', छलके दीपिका के आंसू, फराह बोलीं- हेटर्स को मिला जवाब  - Dipika kakar cried celebrity masterchef trolled being home cook all  females in tears farah khan

‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का प्रोमो हुआ वायरल

आपको बता दें कि ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें दीपिका कक्कड़ किचन में अपना जादू दिखाती नजर आ रही हैं। प्रोमो की शुरुआत जज रणवीर बरार और विकास खन्ना से होती है, जिनका दीपिका से संवाद होता है। पहले जज रणवीर दीपिका से कहते हैं, “समय कम है,” फिर विकास खन्ना उनसे पूछते हैं, “क्या आपके पास कोई ‘प्लान बी’ है?” इस पर दीपिका जवाब देती हैं कि वह समय पर अपनी डिश पूरी कर लेंगी।

इसके बाद, दीपिका अपनी बनाई डिश क्रीम ब्रूली टार्ट को जजों के सामने पेश करती हैं, जिसे चखने के बाद सभी उनकी तारीफ करते हैं। दीपिका की तारीफ सुनकर वह अपने इमोशंस पर काबू नहीं रख पातीं और रोने लगती हैं। इस पर फराह खान उनसे पूछती हैं, “दीपिका, रो क्यों रहे हो इतना?” दीपिका अपनी आंसू भरी आंखों से जवाब देती हैं, “मैं आज हर उस लेडी को रिप्रेजेंट करना चाहती हूं जिसे यह कहकर दबाया जाता है, ‘अरे, किचन में सिर्फ खाना ही तो बना रही है।’ हां, मैं एक होम कुक हूं।”

सोशल मीडिया पर मिली ट्रोलिंग

हालांकि, दीपिका की इस भावनात्मक प्रतिक्रिया के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया जाने लगा। यूजर्स ने दीपिका की भावनाओं का मजाक उड़ाया और उन्हें ड्रामा सीरियल का हिस्सा बताकर आलोचना की। एक यूजर ने कमेंट किया, “आपने ऐसा होना चुना है, फिर आप क्यों रो रहे हो… यह नाटक है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “वह अपना सिमर व्यक्तित्व कभी नहीं छोड़ती।” एक अन्य यूजर ने दीपिका को इरिटेटिंग बताते हुए कहा, “कितना इरिटेट कर रही है, ये कोई डेली सोप नहीं है।”

क्या है दीपिका की भावनाओं का सच?

दीपिका का कहना था कि उन्होंने इस शो में भाग लेकर उन महिलाओं की आवाज बनने की कोशिश की है, जो हमेशा अपने किचन कार्यों के लिए तुच्छ समझी जाती हैं। हालांकि, दीपिका की भावनात्मक प्रतिक्रिया और उन्हें रोते हुए देखे जाने के बाद सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.