दीपिका कक्कड़ ने सर्जरी के बाद शेयर किया पहला पोस्ट, कहा – ‘अल्लाह सब ठीक करेगा…’

KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही हैं। हाल ही में उनकी लिवर सर्जरी हुई, जिसके बाद उन्हें ICU में भर्ती किया गया था। शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग के जरिए यह जानकारी दी थी कि दीपिका की सर्जरी 14 घंटे तक चली और उन्हें 3 दिनों तक आईसीयू में निगरानी में रखा गया। अब उन्हें प्राइवेट वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां वो धीरे-धीरे रिकवरी कर रही हैं।

“अल्लाह सब देखता है”

लंबे समय के बाद दीपिका कक्कड़ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “अल्लाह सब देखता है। अल्लाह ही सब कुछ ठीक कर देता है।”इस पोस्ट से यह साफ जाहिर होता है कि दीपिका ने कठिन समय का सामना किया है और अब वो उम्मीद और विश्वास के साथ अपने स्वस्थ होने की राह पर हैं।

शोएब इब्राहिम ने बताया कि दीपिका को पहले पेट में लगातार दर्द की शिकायत थी। जब डॉक्टरों ने चेकअप किया, तो उनके लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर पाया गया। शुरुआती इलाज और जांच के दौरान यह सामने आया कि वह ट्यूमर स्टेज 2 के कैंसर में बदल चुका है। सर्जरी जरूरी थी, लेकिन खांसी और फ्लू के कारण ऑपरेशन टलता रहा। अंततः पिछले सप्ताह दीपिका की सर्जरी हुई।

अस्पताल में ही मनाई ईद

सर्जरी के चलते दीपिका को ईद का त्योहार अस्पताल में ही बिताना पड़ा। हालांकि इस मौके पर उनके परिवार ने उन्हें अकेला महसूस नहीं होने दिया। शोएब की फैमिली दीपिका से मिलने पहुंची, और उनके ससुर ने उन्हें प्यार भरी ईदी भी दी।

फैंस कर रहे दुआएं

दीपिका की पोस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। इंस्टाग्राम और ट्विटर पर #GetWellSoonDipika ट्रेंड कर रहा है।