ट्यूमर सर्जरी के बाद ICU से बाहर आईं दीपिका कक्कड़, शोएब इब्राहिम ने व्लॉग में दी जानकारी

KNEWS DESK –  टीवी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ पिछले कुछ समय से अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बीते 3 जून को दीपिका की ट्यूमर की जटिल सर्जरी हुई थी, जो करीब 14 घंटे तक चली। इसके बाद उन्हें आईसीयू (ICU) में शिफ्ट कर दिया गया था। तब से ही उनके फैंस लगातार उनकी सेहत को लेकर चिंतित थे और हर अपडेट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। अब उनके पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने एक नया व्लॉग शेयर करते हुए राहतभरी खबर दी है।

आईसीयू से बाहर आईं दीपिका, प्राइवेट रूम में शिफ्ट

शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर ईद-उल-अजहा से पहले का एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि दीपिका अब ICU से बाहर आ चुकी हैं और उन्हें प्राइवेट वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “अल्लाह का शुक्र है कि दीपी अब ICU से बाहर हैं। डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत अब स्थिर है, इसलिए उन्हें रूम में शिफ्ट कर दिया गया है।”

शोएब ने आगे जानकारी दी कि दीपिका अभी अस्पताल में ही रहेंगी। उन्होंने कहा, “तीन दिन तक ICU में रहने के बाद अब उन्हें शाम को रूम में शिफ्ट किया गया। अब 3-4 या 5 दिन, डॉक्टर जैसा कहेंगे, वह यहां अस्पताल में रहेंगी। यह हमारे लिए बेहद कठिन समय था, लेकिन अब राहत है कि सबकुछ धीरे-धीरे ठीक हो रहा है।”

सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने क्या कहा था?

व्लॉग में शोएब ने सर्जरी के वक्त का एक अहम पल शेयर करते हुए बताया, “डॉक्टर ने मुझसे कहा था कि अगर हम OT (ऑपरेशन थिएटर) से बाहर नहीं आते हैं, तो समझ लेना कि सब कुछ ठीक है। अगर कोई दिक्कत होती है तो हम फैमिली को बुलाकर बताते हैं। डॉक्टर जब नहीं आए, तो मैंने उसी वक्त सुकून की सांस ली कि सब सही जा रहा है।”

ट्यूमर था कैंसरयुक्त, पहुंच चुका था स्टेज 2 में

कुछ दिन पहले ही शोएब इब्राहिम ने व्लॉग में खुलासा किया था कि दीपिका को पेट में तेज़ दर्द की शिकायत हुई थी। चेकअप के दौरान डॉक्टरों को पता चला कि उनके लिवर में टेनिस बॉल साइज का ट्यूमर है। शुरुआत में ये बिनाइन ट्यूमर लगा, लेकिन बाद में पता चला कि ये स्टेज 2 का कैंसरयुक्त ट्यूमर है। वहीं, सर्जरी से पहले दीपिका को खांसी और जुकाम था, जिस कारण ऑपरेशन टालना पड़ा था।

दीपिका की तबीयत को लेकर आए इस नए अपडेट से उनके चाहनेवालों को काफी राहत मिली है। सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। कई टीवी सेलेब्स ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।