KNEWS DESK – बिजनेसमैन और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्हें करण जौहर के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में देखा गया था, जहां उनकी मौजूदगी ने लोगों का ध्यान खींचा, भले ही वो ज्यादा देर टिक नहीं पाए। इसी के बाद खबर आई कि उन्हें सलमान खान के शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ के लिए भी अप्रोच किया गया, लेकिन उन्होंने इस बड़े ऑफर को ठुकरा दिया। अब राज कुंद्रा एक के बाद एक क्रिप्टिक सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर चर्चा में हैं, जिनसे फैंस और फॉलोअर्स खासे कन्फ्यूज नजर आ रहे हैं।
“मेरे बारे में बात की जाती है, कंफ्रंट नहीं किया जाता”
राज कुंद्रा ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “मेरे बारे में बात की जाती है। कंफ्रंट नहीं किया जाता। बहुत बड़ा फर्क है।” उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। फैंस जानना चाह रहे हैं कि आखिर राज किस ओर इशारा कर रहे हैं? क्या कोई निजी मुद्दा है, या फिर किसी सोशल मीडिया ट्रोलिंग से परेशान हैं?

एक और स्टोरी में उन्होंने खुद को पॉजिटिव रखने की कोशिश करते हुए लिखा, “हमेशा अच्छा सोचो, अच्छा ही होगा।” राज कुंद्रा भले ही कुछ खुलकर न कह रहे हों, लेकिन उनके शब्दों में कहीं न कहीं चल रहे भावनात्मक संघर्ष की झलक साफ दिख रही है।

“लोगों से कट ऑफ कर लो…”
सबसे चौंकाने वाला उनका तीसरा पोस्ट रहा, जिसमें उन्होंने कहा, “लोगों से कट ऑफ कर लो और उन्हें उस मनगढ़ंत कहानी के साथ जीने दो, जो उन्हें रात में सोने में मदद करती है।”
इस पोस्ट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि राज अब लोगों की बातों का जवाब देने या खुद को साबित करने में रुचि नहीं रखते। यह उनके द्वारा अपनी मानसिक शांति को प्राथमिकता देने का संकेत माना जा रहा है।

जहां फैंस उन्हें बिग बॉस जैसे हाई-ड्रामा शो में देखने को बेताब थे, वहीं राज कुंद्रा ने ‘बिग बॉस सीजन 19’ का ऑफर ठुकरा कर सबको चौंका दिया। उनके मुताबिक, वो फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोजेक्ट्स पर फोकस करना चाहते हैं और रियलिटी टीवी का हिस्सा बनने के मूड में नहीं हैं।