‘बिग बॉस 19’ के मंच पर पहुंचे क्रिकेटर दीपक चाहर, बहन मालती चाहर करेंगी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री

KNEWS DESK – सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है। हर हफ्ते नए ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ शो और भी दिलचस्प होता जा रहा है। अब शो में क्रिकेट और ग्लैमर का तड़का लगने वाला है, क्योंकि भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर ‘बिग बॉस 19’ के मंच पर नजर आने वाले हैं।

दीपक चाहर क्यों पहुंचे ‘बिग बॉस 19’?

दरअसल, दीपक चाहर की बहन मालती चाहर शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री करने जा रही हैं। यही वजह है कि दीपक अपनी बहन को सपोर्ट करने के लिए सलमान खान के मंच पर पहुंचे। जैसे ही दीपक स्टेज पर आए, सलमान खान ने घोषणा की कि अब शो में एक नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है। इसके बाद मालती चाहर की एंट्री को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

https://www.youtube.com/watch?v=zCCawLa6RJo

स्टेज पर खेला गया क्रिकेट मैच

दीपक चाहर के आते ही ‘बिग बॉस 19’ का स्टेज क्रिकेट पिच में तब्दील हो गया। सलमान खान और दीपक चाहर ने मिलकर वहीं पर क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। दोनों की यह मस्तीभरी केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस सलमान और दीपक के क्रिकेट अवतार को खूब पसंद कर रहे हैं और वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

इस हफ्ते का एपिसोड और भी खास होने वाला है क्योंकि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव भी घर में एंट्री करने वाले हैं। एल्विश कंटेस्टेंट्स के साथ कुछ मजेदार टास्क और गेम खेलते नजर आएंगे, जिससे शो में एंटरटेनमेंट का डोज और बढ़ जाएगा।

इस हफ्ते नहीं होगा कोई एविक्शन

इस हफ्ते अमाल मलिक, नेहल चुडासमा, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, नीलम गिरी, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और जीशान कादरी नॉमिनेशन में हैं। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार किसी भी कंटेस्टेंट को घर से बाहर नहीं किया जाएगा।