KNEWS DESK – टीवी और फिल्म अभिनेता एजाज खान को एक गंभीर मामले में कोर्ट से बड़ा झटका मिला है। रेप के आरोप में घिरे एजाज खान की अग्रिम जमानत याचिका को मुंबई के दिंडोशी सेशन कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट का यह फैसला 16 मई, शुक्रवार को आया, जिसके कुछ ही देर बाद अभिनेता फरार हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है और एक विशेष टीम का गठन भी किया गया है।
क्या है मामला?
एजाज खान पर यह मामला मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। एक अभिनेत्री ने एजाज पर शादी का झांसा देकर कई बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि एजाज ने पीड़िता को आर्थिक और पेशेवर मदद देने का वादा किया, लेकिन बाद में मुकर गए। पीड़िता के मुताबिक, एजाज ने लंबे समय तक भावनात्मक और मानसिक रूप से उसे ठगा।
कोर्ट ने जमानत क्यों की खारिज?
मामला दर्ज होने के बाद एजाज खान ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। हालांकि, पुलिस ने कोर्ट में इसका विरोध करते हुए दलील दी कि अगर उन्हें जमानत दी गई, तो वे साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं या गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। कोर्ट ने इन दलीलों को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को उनकी याचिका खारिज कर दी।
फरार हुए एजाज, मोबाइल भी स्विच ऑफ
कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद एजाज खान लापता हो गए हैं। उनका मोबाइल फोन बंद आ रहा है और पुलिस को अब तक उनकी कोई लोकेशन नहीं मिल पाई है। पुलिस का कहना है कि उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी है, जिससे केस की गहराई से जांच की जा सके। ऐसे में उनकी गिरफ्तारी अब प्राथमिकता बन गई है।
मुंबई पुलिस ने एक्टर की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की है जो विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि यदि एजाज जल्द सामने नहीं आते, तो उन्हें भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।