समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर विवाद, महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस बोले- होगी सख्त कार्रवाई

KNEWS DESK – स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ अक्सर अपने बोल्ड और विवादित कंटेंट की वजह से सुर्खियों में बना रहता है। कभी किसी कंटेस्टेंट के विवादित बयान पर एफआईआर दर्ज होती है, तो कभी किसी गेस्ट की टिप्पणी शो को विवादों में घसीट देती है। हाल ही में इस शो में शामिल हुए पॉपुलर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने ऐसा आपत्तिजनक सवाल पूछ लिया कि पूरा सोशल मीडिया भड़क उठा। अब तो इस शो को बंद करने की मांग भी उठने लगी है।

रणवीर अल्लाहबादिया के सवाल पर मचा बवाल

शो के विवादित एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक प्रतियोगी से ऐसा सवाल पूछा, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। उन्होंने पूछा कि  “क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी सेक्स करते हुए देखना चाहेंगे, या फिर एक बार उसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए रोक देंगे?” रणवीर का यह सवाल सुनकर शो के होस्ट समय रैना भी चौंक गए और तुरंत प्रतिक्रिया दी कि “रणवीर भाई को क्या हो गया? ये तो वे सवाल हैं जो पॉडकास्ट में रिजेक्ट हो जाते हैं!” लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस क्लिप के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और यूजर्स ने रणवीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग शुरू कर दी।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

जब इस मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सवाल किया गया, तो उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि “मुझे इस विवाद के बारे में बताया गया है, लेकिन मैंने अभी तक यह वीडियो नहीं देखा है। हालांकि, मुझे जानकारी मिली है कि इस शो में बहुत ही भद्दे तरीके से चीजों को दिखाया गया है, जो बिल्कुल गलत है।”

फडणवीस ने आगे कहा कि “फ्रीडम ऑफ स्पीच सबके लिए है, लेकिन यह वहीं तक सीमित होनी चाहिए, जहां तक हम किसी और की स्वतंत्रता को बाधित न करें। हमारी संस्कृति और समाज में कुछ मर्यादाएं तय की गई हैं, अश्लीलता के भी नियम बनाए गए हैं। यदि कोई इन्हें पार करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ होगी कार्रवाई?

अब बड़ा सवाल यह है कि क्या महाराष्ट्र सरकार रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के शो के खिलाफ कोई कानूनी कदम उठाएगी? बढ़ते विवाद को देखते हुए समय रैना ने रणवीर वाला एपिसोड यूट्यूब से हटा दिया है। हालांकि, इस विवादित क्लिप के कई शॉर्ट वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। अब सोशल मीडिया पर कई यूजर्स शो को बैन करने की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि “यह सिर्फ कॉमेडी नहीं, बल्कि एक गंभीर मानसिकता की समस्या है। इस तरह के कंटेंट को तुरंत बैन किया जाना चाहिए!” दूसरे यूजर ने कहा कि “रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना को इस पर सफाई देनी चाहिए, नहीं तो शो बंद होना चाहिए!”