KNEWS DESK – साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा, जो आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं, इन दिनों अपने प्रोफेशनल विवादों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री ‘नयनताराः बियॉन्ड द फेयरीटेल’ के चलते उनका साउथ सुपरस्टार धनुष से विवाद गहराता जा रहा है। यह विवाद कॉपीराइट उल्लंघन और 10 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग को लेकर बढ़ता ही जा रहा है।
विवाद की शुरुआत
यह विवाद तब शुरू हुआ जब नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ओपन लेटर पोस्ट करते हुए धनुष पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि धनुष ने उनकी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री में इस्तेमाल किए गए BTS (Behind The Scenes) फुटेज के खिलाफ 10 करोड़ रुपये की मांग की है। नयनतारा का कहना था कि धनुष का यह कदम अनुचित है, क्योंकि वे इन फुटेज के लिए किसी भी तरह के भुगतान के हकदार नहीं हैं।
धनुष का पलटवार
नयनतारा के आरोपों के बाद धनुष के वकील ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। वकील ने कहा कि नयनतारा का दावा झूठा है और उन्होंने स्पष्ट किया कि डॉक्यूमेंट्री में दिखाए गए ‘नानुम राउडी धान’ से जुड़े BTS फुटेज का कॉपीराइट धनुष के पास है। वकील ने नयनतारा और नेटफ्लिक्स इंडिया को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि वे तत्काल इस फुटेज को डॉक्यूमेंट्री से हटा दें। अगर ऐसा नहीं किया गया, तो धनुष को कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी, जिसमें 10 करोड़ रुपये के हर्जाने का दावा भी शामिल है।
धनुष के वकील का बयान
धनुष के वकील ने अपने बयान में कहा, “मेरे क्लाइंट धनुष एक फिल्ममेकर हैं और उन्हें पता है कि फिल्म निर्माण में कहां-कहां खर्च हुआ है। नयनतारा का दावा कि BTS फुटेज के लिए धनुष ने भुगतान नहीं किया, पूरी तरह झूठा है। अगर यह दावा सही है, तो उन्हें इसके सबूत पेश करने होंगे। यह फुटेज फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के निर्माण से जुड़ी है और इसका कॉपीराइट धनुष के पास है।”
नेटफ्लिक्स और नयनतारा को चेतावनी
धनुष के वकील ने यह भी आरोप लगाया कि डॉक्यूमेंट्री में इस्तेमाल किया गया कंटेंट उनके कॉपीराइट का उल्लंघन करता है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि 24 घंटे के भीतर यह सामग्री हटाई जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो नयनतारा और नेटफ्लिक्स इंडिया के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
फैंस की प्रतिक्रिया और विवाद का असर
इस विवाद ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। नयनतारा और धनुष, दोनों के समर्थक सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। जहां कुछ लोग नयनतारा के पक्ष में खड़े हैं, वहीं धनुष के फैंस उन्हें सही ठहरा रहे हैं।
नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री और उनकी पर्सनल लाइफ
नयनतारा की नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री ‘बियॉन्ड द फेयरीटेल’ उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर आधारित है। इसमें उनके जीवन के संघर्ष, उनकी शादी, और करियर की झलकियां दिखाई गई हैं। लेकिन अब यह डॉक्यूमेंट्री कानूनी विवादों में फंस गई है, जिसका असर इसके प्रमोशन और दर्शकों की प्रतिक्रिया पर भी पड़ सकता है।