KNEWS DESK – बिग बॉस 18 का सफर भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन शो से जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे। करणवीर मेहरा के विजेता बनने के बाद फैंस में जहां एक ओर जश्न का माहौल है, वहीं दूसरी ओर रजत दलाल और विवियन डीसेना के समर्थक इस नतीजे से नाराज हैं। सोशल मीडिया पर इन फैंस ने शो के मेकर्स पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए शो को बॉयकॉट करने की मांग शुरू कर दी है।
अभिषेक मल्हान का खुलासा
बिग बॉस ओटीटी 2 के रनर-अप अभिषेक मल्हान का एक पुराना वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने शो के मेकर्स की रणनीतियों पर सवाल उठाए थे। वीडियो में अभिषेक ने दावा किया था कि मेकर्स सिर्फ TRP और कंटेंट के लिए यूट्यूबर्स और लोकप्रिय कंटेस्टेंट्स का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा,”मेकर्स तब तक किसी को शो में बनाए रखते हैं जब तक उन्हें कंटेंट मिलता रहता है। जैसे ही उनका काम पूरा हो जाता है, वो उन्हें बाहर कर देते हैं।”
https://x.com/ImTanishqq/status/1881013252500639966
अभिषेक के इस बयान को रजत दलाल के शो से बाहर होने से जोड़ा जा रहा है। रजत के फैंस का मानना है कि उनकी पॉपुलेरिटी का फायदा उठाकर उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
एल्विश यादव ने लगाए गंभीर आरोप
बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और रजत दलाल के करीबी दोस्त एल्विश यादव ने भी शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए। फिनाले के बाद एल्विश ने कहा, “मेकर्स पेड मीडिया के जरिए कुछ प्रतियोगियों को फायदा पहुंचाते हैं और दूसरों को टारगेट करते हैं। यह सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि पूरी तरह से मेकर्स का ड्रामा है।” एल्विश का बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके फैंस और रजत के समर्थक इसे शो के पक्षपातपूर्ण रवैये का सबूत मान रहे हैं।
रजत दलाल का बयान: दोस्ती ट्रॉफी से ऊपर
फिनाले के बाद रजत दलाल ने मीडिया से बात करते हुए इन विवादों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,”शो के नतीजे मेरे हाथ में नहीं थे। मैं बिग बॉस के घर में था, अब बाहर आकर सब कुछ समझ रहा हूं। लेकिन मेरे लिए दोस्ती और रिश्ते ट्रॉफी से ज्यादा मायने रखते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि एल्विश उनके भाई की तरह हैं, और उनके बीच का रिश्ता किसी भी ट्रॉफी से ज्यादा अहम है।
फैंस की नाराजगी और शो का बहिष्कार
रजत दलाल के फैंस ने शो के मेकर्स पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर बिग बॉस 18 के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। #BoycottBiggBoss18 ट्रेंड कर रहा है, और फैंस ने मेकर्स से पारदर्शिता की मांग की है।