KNEWS DESK – कॉमेडी की दुनिया की मशहूर अदाकारा भारती सिंह और उनके पति, राइटर-होस्ट हर्ष लिम्बाचिया के घर खुशियों की एक और किलकारी गूंज उठी है। कपल दूसरी बार माता-पिता बन गया है। बताया जा रहा है कि 19 दिसंबर की सुबह भारती सिंह ने एक बेटे को जन्म दिया है। मां और नवजात दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। हालांकि, अभी तक कपल की ओर से इस खुशखबरी पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
दूसरे बच्चे के आगमन से बढ़ी खुशियां
भारती और हर्ष ने कुछ समय पहले बेहद खास अंदाज में दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस के साथ साझा की थी। तभी से उनके चाहने वाले इस खास पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब खबर है कि कपल के घर एक और नन्हा मेहमान आ चुका है, जिससे उनकी फैमिली और भी बड़ी हो गई है।
पहले बेटे ‘गोला’ के बाद फिर बेबी बॉय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती सिंह ने दूसरी बार भी बेबी बॉय को जन्म दिया है। इससे पहले साल 2022 में भारती और हर्ष पहले बेटे के माता-पिता बने थे, जिसे प्यार से ‘गोला’ कहा जाता है। गोला सोशल मीडिया पर पहले से ही काफी पॉपुलर है और अब उसके छोटे भाई के आने से फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।
https://www.instagram.com/reels/DSIAhIrgRHo/
फिलहाल भारती और हर्ष ने सोशल मीडिया या मीडिया के सामने कोई बयान नहीं दिया है। ऐसे में फैंस बेसब्री से उनकी पहली पोस्ट और बच्चे की झलक देखने का इंतजार कर रहे हैं।
प्रेग्नेंसी में भी नहीं छोड़ा काम
भारती सिंह की खास बात यह रही है कि उन्होंने दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम जारी रखा। पहली बार की तरह इस बार भी वह आखिरी समय तक प्रोफेशनल कमिटमेंट्स निभाती नजर आईं। हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ के सेट पर उनके लिए एक खास बेबी शावर सरप्राइज भी प्लान किया गया था, जिसने सबका दिल जीत लिया।