भारत में खत्म हो रहा कोल्डप्ले का टूर, अहमदाबाद में हो रहे ग्रैंड फिनाले की होगी लाइवस्ट्रीम

KNEWS DESK –  ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले इन दिनों भारत में अपने धमाकेदार कॉन्सर्ट्स के लिए सुर्खियां बटोर रहा है। मुंबई में सुपरहिट शो के बाद अहमदाबाद में उनका पहला कॉन्सर्ट जबरदस्त हिट साबित हुआ। अब, 26 जनवरी को, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनका ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स’ टूर का आखिरी शो होने जा रहा है।

फैंस को मिला बड़ा गिफ्ट

इस बार कोल्डप्ले ने अपने उन भारतीय फैंस के लिए खास इंतजाम किया है जो शो का हिस्सा नहीं बन पाए। बैंड ने अपने ग्रैंड फिनाले की लाइवस्ट्रीम डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रखी है। यह लाइवस्ट्रीम रिपब्लिक डे के खास मौके पर शाम 7:45 बजे से शुरू होगी।

कोल्डप्ले ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में फैंस से कहा, “जन्नत का न्योता! अपने ही शहर में अल्टीमेट वॉच पार्टी जॉइन करें। बस डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लें और अपने दोस्तों को बुलाएं।” नरेंद्र मोदी स्टेडियम, जो एक लाख से ज्यादा दर्शकों को समायोजित कर सकता है, इस ग्रैंड फिनाले का आयोजन स्थल है।

https://x.com/coldplay/status/1883245648478441525

बैंड ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “हमारा सबसे बड़ा कॉन्सर्ट! यह एक अविश्वसनीय अनुभव था। धन्यवाद अहमदाबाद। कल मिलते हैं। और अगर आप भारत में हैं, तो डिज्नी+ हॉटस्टार पर जुड़ें।”

टिकट ब्लैक का मामला

इस इवेंट के दौरान टिकट ब्लैक का मामला भी सामने आया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो ₹12,500 में खरीदी गई चार टिकट ₹20,000 में बेचने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें टिकट और अन्य सबूतों के साथ गिरफ्तार किया।