CID फेम एक्टर दिनेश फड्निस ने 57 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर से थे पीड़ित

KNEWS DESK – सोनी टीवी के लोकप्रिय क्राइम शो ‘CID में एक सीआईडी अधिकारी फ्रेडरिक्स का मशहूर किरदार निभाने वाले दिनेश फड़नीस का निधन हो गया है| उन्होंने कांदिवली के तुंगा अस्पाल में सोमवार और मंगलवार‌ की दरमियानी रात 12.08 बजे अंतिम सांस ली|

cid fame dinesh phadnis aka freddy death at 57 year due to multiple failure  organ-Dinesh Phadnis Death: 57 साल की उम्र में CID फेम फ्रडेरिक्स का हुआ  निधन, वेंटिलेटर पर थे एक्टर |

57 साल की उम्र में ली अंतिम सांस 

CID में दया का किरदार निभाने वाले और दिनेश फड्निस के बेहद करीबी दोस्त दयानंद शेट्टी ने बताया कि दिनेश लीवर, हार्ट और किडनी की समस्याओं से जूझ रहे थे और उनकी जटिलताएं दिनों दिन बढ़ती ही चली गयीं| दिनेश फड्निस 30 नवंबर से कांदिवली के तुंगा अस्पताल में भर्ती थे| उनकी हालत को देखते हुए एक्टर को वेंटिलेटर पर रखा गया था|आज बोरिवली के दौलत नगर श्मशान भूमि में दिनेश फड्निस का अंतिम संस्कार किया जाएगा|

फिल्मों में भी किया काम 

टीवी शोज़ के अलावा उन्होंने कई फ़िल्मों में भी‌ किया था काम| दिनेश फड्निस 1998 में सीआईडी के शुरुआत से ही शो के साथ जुड़े थे और CID के दो दशक के सफर में वो हमेशा शो में दिखाई दिये| उन्होंने इस शो में 20 साल काम किया है और अपने किरदार से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई|

टीवी के अलावा दिनेश फड्निस फिल्मों में भी काम कर चुके हैं| ‘सरफरोश’ में उन्होंने इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी| फिल्म ‘सुपर 30’ में भी वो नज़र आए थे| 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘मेला’ में भी उनका कैमियो देखने को मिला था| 2001 में रिलीज हुई ऑफिसर में भी वो इंस्पेक्टर के रोल में नज़र आए|

About Post Author