KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 18’ की चर्चित कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस चुम दरांग एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार अपनी नई वेब सीरीज ‘खौफ‘ को लेकर। यह हॉरर सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है और दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। लेकिन इस बार चुम सिर्फ अपने अभिनय को लेकर नहीं, बल्कि अपने निजी संघर्षों और समाज की कड़वी सच्चाई पर किए गए बेबाक खुलासों को लेकर सुर्खियों में हैं।
नस्लवाद और बॉडी शेमिंग का शिकार रहीं चुम दरांग
उत्तर-पूर्व भारत की रहने वाली चुम दरांग ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्होंने अपने रंग, कद और शरीर को लेकर समाज की बेरुखी का सामना किया। उन्होंने कहा, “लोग मुझे बांस और जिराफ कहकर बुलाते थे क्योंकि मैं लंबी और सांवली थी। जब मैं कॉलेज में थी, तब मैंने समाज के तानों से बचने के लिए वजन बढ़ाने की दवाएं तक लेनी शुरू कर दी थीं।”
चुम दरांग का मानना है कि समाज की सोच को बदलना आसान नहीं है, इसलिए खुद को मजबूत बनाना ही एकमात्र रास्ता है। उन्होंने कहा, “समाज का प्रेशर कभी-कभी इतना ज्यादा होता है कि आपको बस बहरा हो जाना चाहिए। जो करना है, वह करें क्योंकि लोग हमेशा कुछ न कुछ कहेंगे। चाहे आपकी आंखें छोटी हों या बड़ी, आप मोटे हों या पतले – वे कभी खुश नहीं होते।”
करियर की शुरुआत ‘पाताल लोक’ से
चुम दरांग ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ से की थी। इसके बाद वह ‘बधाई दो’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आईं। लेकिन उन्हें असली पहचान ‘बिग बॉस 18’ से मिली, जहां उनकी सादगी और ईमानदारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया।