KNEWS DESK – साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी ने अपनी छवि को नुकसान पहुंचाने वाले एक गंभीर मामले को लेकर हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अभिनेता का आरोप है कि कुछ वेबसाइट्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स उनकी तस्वीरों और नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। इन साइट्स पर एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से उनकी फोटोज को फर्जी और अश्लील वीडियो में एडिट किया जा रहा है।
फेक वीडियो से हुआ इमेज को नुकसान
चिरंजीवी ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया और कुछ संदिग्ध वेबसाइट्स पर उनकी तस्वीरों को मॉर्फ कर इस तरह दिखाया जा रहा है जैसे वे किसी आपत्तिजनक स्थिति में हों। उन्होंने कहा कि इन वीडियोज में उन्हें महिलाओं के साथ गलत तरीके से पेश किया गया है, जबकि ये सभी क्लिप्स पूरी तरह झूठे और मनगढ़ंत हैं। अभिनेता के मुताबिक, “ये सब मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए किया जा रहा है। इस तरह की फर्जी सामग्री मानसिक रूप से भी परेशान कर रही है।”
https://www.instagram.com/p/DEy_BZAJ30y/?
पुलिस ने दर्ज किया मामला
चिरंजीवी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह केस आईटी एक्ट की धारा 67 और 67ए, भारतीय दंड संहिता की धारा 79, 294, 296 और 336(4) तथा 1986 के महिला अश्लील चित्रण निषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज हुआ है। साइबर क्राइम यूनिट ने फर्जी सामग्री फैलाने वाले प्लेटफॉर्म्स की पहचान शुरू कर दी है।
चिरंजीवी ने अपनी शिकायत में कहा कि यह सब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से किया जा रहा है — जहां उनके चेहरे को किसी और के शरीर पर लगाकर फेक कंटेंट तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि हर कलाकार की निजता पर हमला है और भविष्य में इस पर सख्त कानून बनना जरूरी है।
सुपरस्टार ने मांगी सख्त कार्रवाई
अभिनेता ने पुलिस से आग्रह किया कि इस तरह की फर्जी सामग्री को तुरंत हटाया जाए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह के वीडियो न केवल उनकी छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि समाज में गलत संदेश भी दे रहे हैं।