KNEWS DESK – बॉलीवुड सिंगर्स के लाइव कॉन्सर्ट्स में बढ़ते हंगामे अब चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। हाल ही में पद्मश्री से सम्मानित सिंगर कैलाश खेर के ग्वालियर में हुए लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब बेकाबू भीड़ ने कार्यक्रम की व्यवस्था बिगाड़ दी और सिंगर को बीच में ही शो रोकना पड़ा।
यह कॉन्सर्ट पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में कैलाश खेर के गानों का आनंद लेने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। लेकिन भीड़ उम्मीद से कहीं ज्यादा हो गई और हालात उस वक्त बिगड़ गए, जब दर्शकों ने बैरिकेड तोड़ते हुए स्टेज की ओर बढ़ना शुरू कर दिया। स्थिति इतनी खराब हो गई कि सुरक्षा कर्मी भीड़ को संभालने में नाकाम नजर आए।
स्टेज पर मौजूद कैलाश खेर ने जब यह हंगामा देखा तो वह काफी नाराज हो गए। उन्होंने माइक पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अगर कोई स्टेज या साउंड सिस्टम के पास आया तो शो बंद कर दिया जाएगा। सिंगर ने गुस्से में कहा कि उन्होंने ग्वालियर की जनता की तारीफ की थी, लेकिन इस तरह का व्यवहार बेहद निराशाजनक है।
https://www.instagram.com/p/DRZwqImCMaM/?
हंगामे के बीच कैलाश खेर पुलिस अधिकारियों से भी स्थिति संभालने का अनुरोध करते नजर आए। कुछ देर के लिए पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया और दर्शकों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि मैदान में क्षमता से कहीं ज्यादा लोग आ गए थे, जिसकी वजह से अव्यवस्था फैल गई।
इसके बावजूद, शो के दौरान कैलाश खेर ने अपने लोकप्रिय गीतों से समां बांधने की पूरी कोशिश की। उन्होंने ‘मैं तो तेरे प्यार में दीवाना हो गया’, ‘रंग देंगे पिया’ और ‘तौबा-तौबा रे तेरी सूरत’ जैसे हिट गाने गाए, जिन पर दर्शक झूमते नजर आए।
गौर करने वाली बात यह भी है कि इसी स्थान पर कुछ समय पहले गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम हुआ था, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली थी। वहीं कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में सुरक्षा में चूक साफ नजर आई। यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि बड़े लाइव कॉन्सर्ट्स में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर सख्ती क्यों जरूरी है।