KNEWS DESK – अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा चर्चित रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ इन दिनों अपने विवादों के चलते लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो में कभी प्रतिभागियों के तीखे कमेंट्स तो कभी झगड़ों के कारण दर्शकों का ध्यान खींचा जा रहा है। हाल ही में आसिम रियाज़ और रुबीना दिलैक के बीच हुई बहस से शो की चर्चा चरम पर थी, लेकिन अब एक नया विवाद सामने आया है। इस बार शो के दो और कंटेस्टेंट्स — जाने-माने मुक्केबाज़ और मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट नीरज गोयत और रजत दलाल — के बीच गरमा-गरमी देखने को मिली।
क्लैश की शुरुआत कैसे हुई?
यह पूरा घटनाक्रम एक वायरल वीडियो के जरिए सामने आया है जिसे इंस्टाग्राम पेज delhii.dominators ने शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में रुबीना दिलैक नज़र आती हैं जो नीरज से पूछती हैं, “आप वही हो ना जिसने फुकरा को बॉक्सिंग के लिए चैलेंज किया था?” इसके बाद अभिषेक का कमेंट आता है कि नीरज ने रजत को भी चैलेंज किया था।
रजत दलाल इस पर पलटवार करते हुए कहते हैं, “मैं तो थप्पड़-थप्पड़ में बेहोश कर देता हूं। मुझे बॉक्सिंग की जरूरत ही नहीं है।” वहीं, नीरज इस पर कहते हैं, “मुझे यहां आने के लिए चार महीने नहीं लगे।” जवाब में रजत भड़कते हुए कहते हैं, “आपको इतना भूत है ना, तो उतार के भेज सकता हूं।”
हाथापाई और वायरल वीडियो
बात यहीं नहीं थमी। बहस इतनी बढ़ गई कि रजत और नीरज के बीच हाथापाई शुरू हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे पर झपट रहे हैं। इस दौरान अभिषेक बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं और माहौल को शांत करने की कोशिश करते हैं। लेकिन तब तक बहस और झगड़े की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी।
यूजर्स की प्रतिक्रिया
इस वायरल वीडियो पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग इसे शो की टीआरपी बढ़ाने का तरीका मान रहे हैं, तो कुछ दर्शकों ने इसे ‘प्योर एंटरटेनमेंट’ बताया है। वहीं कुछ लोग शो में लगातार हो रहे झगड़ों को लेकर नाराजगी भी जता रहे हैं।