‘बिग बॉस 19’ में हिप-हॉप की एंट्री का चांस! मेकर्स से चल रही बातचीत

KNEWS DESK – टीवी का मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने ग्रैंड प्रीमियर के बिलकुल करीब है और फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर है। शो के मेकर्स इन दिनों लगातार नए-नए चेहरों से कॉन्टैक्ट कर रहे हैं। इसी सिलसिले में अब एक नया और दिलचस्प नाम लिस्ट में शामिल हो गया है, जो इस बार के सीजन में एंटरटेनमेंट का तड़का लगा सकता है।

कौन हैं ये नए अप्रोच्ड स्टार्स?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पॉपुलर हिप-हॉप डुओ सीधे मौत (Seedhe Maut) यानी सिद्धांत शर्मा (कैलम) और अभिजय नेगी (एनकोर एबीजे) को ‘बिग बॉस 19’ के लिए अप्रोच किया गया है। ये दोनों जेन-जेड ऑडियंस के बीच खासा पॉपुलर हैं और इंडी म्यूजिक सीन में अपनी अलग पहचान रखते हैं। फिलहाल, शो में उनकी एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बातचीत जारी है।

https://www.instagram.com/p/DNP6pjSy6CI/

पहले किस-किस से हो चुकी है बात?

अब तक ‘बिग बॉस 19’ के लिए 50 से ज्यादा सेलेब्रिटीज को अप्रोच किया जा चुका है। इस लिस्ट में गौरव खन्ना, नाजिम अहमद, जन्नत जुबैर, मि. फैजू, मिकी मेकओवर, धीरज धूपर, मोनालिसा, रीम शेख, कनिका मान, फ्लाइंग बीस्ट, मुनमुन दत्ता, राम कपूर और चित्रांशी ध्यानी जैसे नाम शामिल हैं। हालांकि, इनमें से कुछ ने ऑफर ठुकरा भी दिया है।

कब होगा ग्रैंड प्रीमियर?

शो का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को होने वाला है। इसके पहले एक स्पेशल एपिसोड ‘अग्नि परीक्षा’ टेलीकास्ट किया जाएगा, जो नए सीजन का माहौल बनाने का काम करेगा। अब देखने वाली बात होगी कि इस बार घर के अंदर क्या-क्या नया देखने को मिलता है और कौन-कौन से चेहरे दर्शकों का दिल जीतने आते हैं।