योगी आदित्यनाथ की बायोपिक ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ पर सेंसर बोर्ड का दो दिन में फैसला, बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद मिली राहत

KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ की रिलीज़ अब एक कदम और करीब आ गई है। यह फिल्म 1 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है, लेकिन इसके सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर मामला अटका हुआ था। अब इस मुद्दे पर बॉम्बे हाईकोर्ट में अहम सुनवाई के बाद, सेंसर बोर्ड ने दो दिन के अंदर अपना फैसला सुनाने का भरोसा दिया है।

कोर्ट में सीबीएफसी की पेशी

फिल्म के निर्माताओं सम्राट सिने मैटिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने सेंसर बोर्ड (CBFC) की देरी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था। गुरुवार को हुई सुनवाई में सेंसर बोर्ड के वकील ने न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति नीला गोखले की पीठ को सूचित किया कि फिल्म को मंजूरी देने पर दो कार्य दिवसों के भीतर निर्णय ले लिया जाएगा।

यह फिल्म ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ नामक किताब से प्रेरित है और इसे एक बायोग्राफिकल टच के साथ पेश किया गया है। निर्माताओं की मानें तो इस फिल्म में केवल योगी आदित्यनाथ के जीवन की संघर्षपूर्ण यात्रा और उपलब्धियों को दिखाया गया है।

क्या मिलेगी हरी झंडी?

अब जब कि फिल्म की रिलीज़ की तारीख पास है, CBFC का यह वादा निर्माताओं के लिए राहत की खबर है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि सेंसर बोर्ड क्या फैसला देता है — फिल्म को सर्टिफिकेट देता है या फिर उसमें कुछ बदलाव की मांग करता है।

स्टारकास्ट और फिल्म की कहानी

इस फिल्म में अनंत विजय जोशी योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभा रहे हैं। ट्रेलर और शुरुआती झलकियों से साफ है कि फिल्म में एक युवा संन्यासी के राजनीतिक सफर और राज्य को भयमुक्त बनाने की मुहिम को बड़े पैमाने पर दिखाया गया है।

इसके अलावा फिल्म में नजर आएंगे| परेश रावल, दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, राजेश खट्टर, पवन मल्होत्रा, गरिमा विक्रांत सिंह इन सभी कलाकारों की मौजूदगी फिल्म को और भी मजबूत बनाती है।