अर्जुन कपूर की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ को सेंसर बोर्ड ने दिए 4 कट, UA 13+ रेटिंग के साथ होगी रिलीज!

KNEWS DESK – बॉलीवुड में इस हफ्ते एक नई रोमांटिक कॉमेडी ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ दर्शकों के लिए थिएटर में दस्तक देने जा रही है। अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है। हालांकि, रिलीज से पहले ही सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर अपनी कैंची चला दी और इसमें चार बड़े बदलाव करने का आदेश दिया।

क्यों लगे फिल्म में चार कट्स?

सूत्रों के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में एक विजुअल और तीन डायलॉग्स पर आपत्ति जताई है। बोर्ड ने कहा कि कुछ डायलॉग्स और सीन्स को बदलना जरूरी है ताकि फिल्म को बड़ी ऑडियंस के लिए सही तरीके से प्रस्तुत किया जा सके। फिल्म में ‘मोदी जी’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था, जिसे ‘द गर्वमेंट’ से रिप्लेस करने का निर्देश दिया गया है। फिल्म में एक सीन में ‘हरयानवी’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था, जिसे अब ‘एक गैंग’ से बदला गया है। सेंसर बोर्ड ने एक महिला किरदार के द्वारा किए गए हाथ के इशारे वाले सीन पर आपत्ति जताई और मेकर्स को उसे मॉडिफाई करने का आदेश दिया। फिल्म के एक सीन में जब अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह की नेक पर किस करते हैं, तो बैकग्राउंड में आने वाली सेंसुअल आवाजों को 50% तक कम करने को कहा गया है।

सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ को UA 13+ की रेटिंग दी है। यह रेटिंग नवंबर 2024 में लागू की गई थी और यह उन फिल्मों को दी जाती है, जिन्हें 13 साल से ऊपर के बच्चे माता-पिता की गाइडेंस के साथ देख सकते हैं। इस रेटिंग को पाने वाली पहली फिल्म अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ थी। फिल्म की कुल लंबाई 2 घंटे 23 मिनट और 44 सेकंड है, यानी दर्शकों को एक फुल एंटरटेनमेंट पैकेज मिलने वाला है।

टिकट पर ‘वन प्लस वन फ्री’ ऑफर!

बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की ‘छावा’ शानदार कमाई कर रही है, जिससे ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के मेकर्स को चिंता होने लगी है। फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शक मिले, इसके लिए एक टिकट के साथ एक टिकट फ्री देने की स्कीम लॉन्च की गई है।