‘सीमा पार नहीं कर सकते’… पैपराजी पर गौहर खान का फूटा गुस्सा, पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने जाहिर की नाराजगी

KNEWS DESK –  बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के सितारे जब भी कैमरे के सामने आते हैं, तो उनकी हर अदा, हर तस्वीर वायरल हो जाती है। लेकिन कई बार इन्हीं पैपराजी (फोटोग्राफर्स) की सीमाएं भी चर्चा का विषय बन जाती हैं। ताजा मामला अभिनेत्री प्रज्ञा जायसवाल से जुड़ा है, जहां एक इवेंट के दौरान कुछ पैप्स की अभद्र टिप्पणियों पर गौहर खान खुलकर सामने आई हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर नाराज़गी जताई है।

क्या हुआ था प्रज्ञा जायसवाल के साथ?

हाल ही में प्रज्ञा जायसवाल अभिनेता जायद खान के बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थीं। उन्होंने इस मौके पर ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी और कैमरे के सामने कॉन्फिडेंस के साथ पोज़ दिए। लेकिन जब वह पार्टी से बाहर निकल रही थीं, तभी कुछ पैपराजी ने उनके लिए भद्दे और आपत्तिजनक कमेंट्स किए, जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गए। यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर आया, तो लोगों के बीच हैरानी और गुस्से की लहर दौड़ गई।

Gauahar Khan

गौहर खान ने जताया कड़ा विरोध

इस वीडियो के वायरल होते ही गौहर खान ने इसे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और पैप्स की भाषा और व्यवहार पर सवाल उठाए। गौहर ने कैप्शन में लिखा, “क्या ये लोग (पैपराजी) छेड़छाड़ के कल्चर को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं? कुछ लोग हमेशा अपनी सीमा पार करते हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।” गौहर ने न सिर्फ प्रज्ञा के समर्थन में अपनी आवाज़ उठाई, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि सेलिब्रिटी होने का मतलब यह नहीं कि कोई भी उनके साथ इस तरह का बर्ताव करे।

https://x.com/tupaki_official/status/1942145146046615673

सोशल मीडिया पर भी मिला समर्थन

गौहर की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने प्रज्ञा जायसवाल के लिए समर्थन जताया और पैप्स की हरकत को शर्मनाक बताया। कई लोगों ने कहा कि सिर्फ स्टार्स ही नहीं, हर महिला को सम्मान और गरिमा के साथ पेश आने का हक है।

गौहर खान इन दिनों टीवी शो ‘फौजी 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह लेफ्टिनेंट कर्नल सिमरजीत कौर का दमदार किरदार निभा रही हैं। शो को संदीप सिंह ने बनाया है और इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।