KNEWS DESK- बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ सनी देओल एक बार फिर देशभक्ति की भावना से लबरेज फिल्म BORDER 2 के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। ‘Gadar 2’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद फैन्स की नजर अब इस मेगा प्रोजेक्ट पर टिकी हुई है। खास बात ये है कि सनी देओल इस बार अकेले नहीं, बल्कि उनके साथ बॉलीवुड की एक नई टीम है – जिसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे स्टार्स शामिल हैं।
हाल ही में सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें ये चारों सितारे साथ नजर आए। कैप्शन था – “जब सारी फोर्स एक साथ आए, BORDER इन।” इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर उत्साह चरम पर है। इस वक्त फिल्म का तीसरा शेड्यूल पुणे स्थित नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में शूट हो रहा है, जहां देशभक्ति से भरपूर अहम सीन फिल्माए जा रहे हैं।
फिल्म में सनी देओल एक बार फिर फौजी अवतार में नजर आएंगे – पूरी तरह देसी, पंजाबी लुक में। वरुण धवन और अहान शेट्टी भारतीय सेना के जांबाज जवानों के रोल में होंगे जबकि दिलजीत दोसांझ, फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों का किरदार निभा रहे हैं – जो इंडियन एयरफोर्स के पहले परमवीर चक्र विजेता थे।
इस दमदार कास्ट के साथ डायरेक्टर अनुराग सिंह फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं, वहीं भूषण कुमार और निधि दत्ता प्रोडक्शन की कमान संभाल रहे हैं।
‘Gadar 2’ ने करीब 600 करोड़ की कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था। अब सवाल है कि क्या BORDER 2 भी वही जादू दोहरा पाएगी? सनी देओल के प्रति मौजूदा क्रेज और देशभक्ति के रंग में रंगी कहानी को देखते हुए 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
हालांकि, फिल्म की बाकी स्टारकास्ट – खासकर वरुण, अहान और सोनम बाजवा के पिछले परफॉर्मेंस को लेकर कुछ शंकाएं भी हैं। मगर दिलजीत दोसांझ की एंट्री से फिल्म में नया जोश जरूर देखने को मिल रहा है। जैसे ही नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, फैन्स ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी – “ये तो ब्लॉकबस्टर होगी”, “देशभक्ति और देओल, सुपरहिट कॉम्बो!” जैसी प्रतिक्रियाएं आने लगीं।
ये भी पढ़ें- इंडिगो की कोच्चि-दिल्ली फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप, नागपुर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग