बॉलीवुड ने खोया एक और नगीना, मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड का निधन, रणवीर सिंह से लेकर आमिर खान तक ने शेयर किया पोस्ट

KNEWS DESK – बॉलीवुड इंडस्ट्री एक बार फिर गहरे शोक में डूब गई है। दिग्गज मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड का 10 मई को निधन हो गया। भारतीय सिनेमा के इस अनमोल रत्न ने सिर्फ बॉलीवुड बल्कि मराठी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी अपने हुनर से किरदारों को ज़िंदा किया। विक्रम गायकवाड के निधन से फिल्म इंडस्ट्री को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसे भर पाना मुश्किल है।

नेशनल अवॉर्ड विजेता थे विक्रम गायकवाड

विक्रम गायकवाड सिर्फ एक मेकअप आर्टिस्ट नहीं थे, बल्कि वे कलाकारों को किरदारों में ढालने वाले जादूगर थे। उन्होंने दंगल’, ‘पीके’, ‘संजू’, ‘उरी: सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘रंग दे बसंती’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। उनके काम की बारीकी और सच्चाई ने कई किरदारों को अमर बना दिया। उनकी कला के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जैसे सम्मान भी मिले।

अभिनेता आमिर खान, जो विक्रम गायकवाड के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, ने एक इमोशनल स्टेटमेंट जारी किया। आमिर खान प्रोडक्शंस की तरफ से इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा गया:
बेहद दुख के साथ हम महान मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ को अलविदा कहते हैं। मुझे उनके साथ ‘दंगल’, ‘पीके’ और ‘रंग दे बसंती’ जैसी फिल्मों में काम करने का सौभाग्य मिला। वो अपनी कला के सच्चे स्वामी थे। मेरी ओर से और AKP की पूरी टीम की तरफ से उनके परिवार के प्रति संवेदना। हम आपको याद करेंगे दादा।”

Aamir Khan

रणवीर सिंह और वरुण धवन भी हुए भावुक

अभिनेता रणवीर सिंह ने विक्रम गायकवाड की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए सिर्फ एक शब्द लिखा – दादा” और साथ में टूटे हुए दिल का इमोजी। उनकी पोस्ट से साफ था कि वो इस खबर से बेहद आहत हैं।

Ranveer Singh

वहीं, वरुण धवन ने भी भावुक श्रद्धांजलि देते हुए कहा,मुझे ‘बदलापुर’ में विक्रम सर के साथ काम करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने मेरे लुक की हर डिटेल को बड़ी मेहनत और प्यार से गढ़ा। वो एक सच्चे जादूगर थे। थैंक्यू दादा। ओम शांति।”

Varun Dhawan