KNEWS DESK – बिजली की तरह तेजी से घटित एक और अपहरण की घटना ने सबको चौंका दिया है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण कर लिया गया और उनसे तीन लाख रुपये की फिरौती वसूली गई। यह घटना तब सामने आई जब एक्टर मुश्ताक खान एक इवेंट में भाग लेने के लिए बिजनौर आए थे।
इवेंट के बहाने अपहरण
आपको बता दें कि मुश्ताक खान को एक इवेंट में सम्मानित करने के लिए मेरठ के रहने वाले राहुल सैनी ने बुलाया था। इसके लिए उन्हें एडवांस में 50 हजार रुपये भी दिए गए थे। 20 नवंबर को, मुश्ताक खान मुंबई से दिल्ली के लिए फ्लाइट से पहुंचे, और फिर दिल्ली से मेरठ जाने के लिए एक कैब में सवार हो गए। आरोप है कि मेरठ हाईवे पर उनकी कैब का ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति मिलकर उनका अपहरण कर लिया। ड्राइवर ने मुश्ताक खान को दूसरी गाड़ी में बैठने को कहा और फिर रास्ते में दो अन्य बदमाशों को गाड़ी में सवार कर लिया।
पैसों की वसूली और मोबाइल से ट्रांसफर
एक्टर के साथ मारपीट करने के बाद बदमाश उन्हें एक अज्ञात स्थान पर ले गए, जहां उनके मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कराए गए। आरोपियों ने मुश्ताक खान से उनके बेटे मोहसिन और पत्नी के खातों से क्रमशः दो लाख और एक लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचने के लिए मस्जिद में पनाह
मुश्ताक खान ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया था, लेकिन जब वे सो गए, तो वह किसी तरह वहां से भाग निकले। भागते हुए वह एक मस्जिद में पहुंचे और मौलवी से मदद मांगी। मौलवी ने उनकी मदद की और परिवार को सूचित किया, जिसके बाद वह मुंबई लौटने में सफल रहे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की
मुश्ताक खान के मैनेजर शिवम यादव ने बिजनौर के कोतवाली थाने में अपहरण और फिरौती की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल सैनी और अन्य चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। बिजनौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।