KNEWS DESK – फिल्म की कहानी एक क्रूज़ शिप पर हुई डॉक्टर की रहस्यमयी हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है। करोड़पति रंजीत अपनी वसीयत अपने बेटे ‘जॉली’ के नाम छोड़ जाता है। लेकिन मामला तब बिगड़ता है जब तीन लोग—जूलियस (अक्षय कुमार), जलाबुद्दीन (रितेश देशमुख) और जलभूषण (अभिषेक बच्चन)—खुद को रंजीत का असली बेटा बताते हैं। सस्पेंस तब और गहराता है जब फरदीन खान (मैक्स) को असली जॉली और कातिल का पता लगाने का जिम्मा मिलता है।
A और B वर्ज़न में क्या है अंतर?
‘हाउसफुल 5’ के A और B वर्ज़न क्लाइमेक्स तक एक जैसी ही लगती हैं, लेकिन अंत में कातिल का खुलासा अलग-अलग होता है, और यहीं से फर्क शुरू होता है।
-
वर्ज़न A में कातिल: अभिषेक बच्चन और फरदीन खान को डॉक्टर की हत्या के लिए जिम्मेदार बताया गया है।
-
वर्ज़न B में कातिल: अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह को मर्डर मिस्ट्री के पीछे दिखाया गया है। इस डबल क्लाइमैक्स के कॉन्सेप्ट को खुद KRK ने भी ट्विटर पर कन्फर्म किया है।
बॉबी देओल की सरप्राइज़ एंट्री ने उड़ाए होश
कहानी में असली ट्विस्ट तब आता है जब बॉबी देओल की धमाकेदार एंट्री होती है, और खुलासा होता है कि जूलियस, जलाबुद्दीन और जलभूषण में से कोई भी रंजीत का असली बेटा नहीं है। बॉबी ही असली जॉली हैं, और उनकी एंट्री से फिल्म का ग्राफ और ऊपर चला जाता है।
https://x.com/whatever22508/status/1931197058653786250
फिल्म में पुराने सितारों के साथ-साथ नई जोड़ियों को भी देखने का मौका मिला। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन की कॉमिक टाइमिंग हमेशा की तरह लाजवाब है। संजय दत्त और जैकी श्रॉफ भिडू और बाबा बनकर मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में जुटे हैं। चित्रांगदा, फरदीन खान और बॉबी देओल के किरदार फिल्म को अलग लेवल पर ले जाते हैं।

https://x.com/kamaalrkhan/status/1930861845658624319
क्या देखें A या B?
अगर आप सिर्फ हंसने और एंटरटेनमेंट के लिए फिल्म देखना चाहते हैं, तो A या B—कोई भी चलेगा। लेकिन अगर आप पूरी कहानी और दोनों किलर ट्विस्ट जानना चाहते हैं, तो दोनों वर्ज़न देखने होंगे।