बॉलीवुड अभिनेता डिस्को डांसर ‘मिथुन दा’ का जन्मदिन आज

KNEWS DESK, बॉलीवुड इंडस्ट्री डिस्को डांसर का जन्मदिन आज यानी 16 जून को मनाया जाता है| आज वे 74 साल के हो चुके हैं और आज वह अपना 74वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे|मिथुन चक्रवर्ती को फिल्म इंडस्ट्री प्यार से मिथुन दा नाम से भी पुकारती है|

71 साल के हुए मिथुन चक्रवर्ती: 'इंडियन जैक्सन' के आइकॉनिक गाने | बॉलीवुड समाचार - द इंडियन एक्सप्रेस

 

मिथुन चक्रवर्ती उर्फ मिथुन दा आज 74वां जन्मदिन माना रहे हैं| मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून,1950 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था| इनका असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है, लेकिन इंडस्ट्री इन्हें प्यार से ‘मिथुन दा’ कहकर पुकारती है| दादा ने इंडस्ट्री में एक बेहतरीन डांसर और बहुत अच्छे एक्टर के तौर पर अपने फैन्स के दिलों में जगह बनाई है| आज इतने साल बाद भी फैन्स इनके डांस और एक्टिंग के दीवाने हैं जिसको उन्होंने अपनी महेनत से कमाया है|

कब रखा फिल्म इंडस्ट्री में कदम 

मिथुन दा ने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 1976 में आई फिल्म ‘मृगया’ से किया था| इस फिल्म में मिथुन दा ने कमाल का अभिनय किया, जिसके चलते उन्हें नेशनल फिल्म अवार्ड ऑफ बेस्ट एक्टर से सम्मानित किया गया था| इसके अलावा आपको बता दें कि उन्होंने अब तक अपने फिल्मी करियर में 350 फिल्में दी हैं, जिनमें वारदात, अविनाश, जाल, डिस्को डांसर, भ्रष्टाचार, घर एक मंदिर, वतन के रखवाले, हमसे बढ़कर कौन, चरणों की सौगंध, हमसे है जमाना, बॉक्सर, बाजी, कसम पैदा करने वाले की, प्यार झुकता नहीं, करिश्मा कुदरत का, स्वर्ग से सुंदर जैसी कई फिल्में शामिल हैं| जो आज भी उनके दर्शकों को अपनी और खींचती हैं|

Mithun Chakraborty Birthday: Take a look at the Disco dancer's trendsetting numbers

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.