KNEWS DESK – बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल अब सिर्फ सियासी गलियारों में ही नहीं बल्कि भोजपुरी सिनेमा जगत में भी गरमा गया है। इस बार मैदान में भोजपुरी इंडस्ट्री के दो बड़े नाम आमने-सामने हैं — एक ओर हैं ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव, तो दूसरी तरफ उनके खिलाफ मोर्चा खोले खड़ी हैं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह।
हाल ही में ज्योति सिंह ने अपने चुनावी प्रचार के दौरान खेसारी लाल पर जमकर निशाना साधा है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने खेसारी के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कथित तौर पर पवन सिंह को “नचनिया” कहा था। ज्योति ने पलटवार करते हुए कहा, “खेसारी मेरे पति को नचनिया कैसे कह सकते हैं? आज भी जब वो रैलियां करते हैं तो भीड़ जुटाने के लिए पवन सिंह के गाने ही बजाने पड़ते हैं।”
चुनावी मंच पर छलके आंसू
अपने प्रचार के दौरान ज्योति सिंह भावुक हो गईं और जनता के सामने फूट-फूटकर रो पड़ीं। उन्होंने कहा, “पवन सिंह मेरे पति थे और रहेंगे, उन्हीं से मेरी पहचान है।” छठ पर्व का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि “सात साल हो गए, आज तक हमारा बच्चा नहीं हुआ। अगर बच्चा होता तो छठ का सौभाग्य मुझे भी नसीब होता। मैं अभागन हूं।” उनकी इस भावुक अपील ने चुनावी माहौल को और भी भावनात्मक बना दिया है।
https://www.instagram.com/reels/DQOTVMejFO4/
पैसों के लिए तमाशा करने के आरोपों पर सफाई
कुछ लोगों ने ज्योति पर आरोप लगाया कि वह “पैसों के लिए तमाशा” कर रही हैं। इस पर उन्होंने ‘द लल्लनटॉप’ से बात करते हुए जवाब दिया, “अगर मैंने पैसों के लिए कुछ किया है तो क्यों नहीं पवन सिंह और उनका परिवार सामने आकर बोलता कि उनके पैसों से मैं ऐश करती हूं?” उन्होंने आगे कहा कि उनके पास एक रिकॉर्डिंग है, जिसमें उन्होंने पवन के परिवार से पूछा था कि उन्होंने उन्हें प्रचार के लिए कब पैसे दिए थे।
ज्योति सिंह ने यह भी कहा कि पवन सिंह शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं, लेकिन अगर कोई उनके साथ गलत करता है, तो वह चुप नहीं रहते। उन्होंने कहा, “मैं चीख-चीखकर सवाल कर रही हूं, फिर भी लोग मुझ पर ही सवाल उठा रहे हैं। ऐसे लोगों को जवाब देना मैं जरूरी नहीं समझती।”