बिग बॉस ने कुनिका सदानंद से छीनी कप्तानी, जानें क्या है वजह

KNEWS DESK – बिग बॉस 19 अपने ड्रामे, झगड़ों और दोस्तियों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहता है। लेकिन इस बार घर के भीतर एक ऐसा ट्विस्ट आया है जिसने फैंस को हैरान कर दिया। सीजन की पहली कप्तान बनीं एक्ट्रेस कुनिका सदानंद अब कैप्टन की कुर्सी से बाहर हो चुकी हैं।

पहली कप्तान थीं कुनिका

पिछले हफ्ते हुए कैप्टेंसी टास्क में कुनिका ने अभिषेक और अशनूर को हराकर कप्तानी हासिल की थी। इस जीत के साथ वे घर की पहली कैप्टन बनीं और उम्मीद थी कि उनका अनुभव और लीडरशिप स्किल्स घर को एकजुट रखेंगे।

वोटिंग में हारीं, इम्यूनिटी भी गई

लेकिन ताजा एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों से वोटिंग करवाई कि क्या कुनिका को इम्यूनिटी दी जानी चाहिए। चौंकाने वाली बात ये रही कि लगभग सभी घरवालों ने एकजुट होकर उनके खिलाफ वोट दिया। नतीजा यह हुआ कि न सिर्फ उनकी कैप्टेंसी चली गई बल्कि उन्हें मिलने वाली इम्यूनिटी भी हाथ से निकल गई।

https://x.com/BBossLivefeed/status/1962134626769781209

क्यों गंवाई कप्तानी?

सूत्रों के मुताबिक, घर में लगातार झगड़े और हंगामे बढ़ते जा रहे थे। कैप्टन होने के बावजूद कुनिका हालात पर काबू पाने में नाकाम रहीं। घरवालों को लगा कि वे अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा पा रही हैं और इसी कारण उन्होंने उन्हें हटाने का फैसला किया।

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगला कैप्टन कौन बनेगा। घर के अंदर भी इस मुद्दे पर खूब चर्चाएं हो रही हैं और दर्शक भी बेसब्री से नए कैप्टन के नाम का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक बिग बॉस की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।