KNEWS DESK- रियलिटी शो बिग बॉस OTT के फैंस के लिए एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। लंबे समय से चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। बिग बॉस OTT का चौथा सीजन अब नहीं आएगा और शो के OTT वर्जन को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। इस बात की पुष्टि खुद शो के क्रिएटर ऋषि नेगी ने कर दी है।
स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में ऋषि नेगी ने बताया कि मेकर्स अब बिग बॉस के टीवी और डिजिटल स्ट्रैटेजी को एक साथ लेकर चलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल हिंदी वर्जन को पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया और फिर टीवी पर टेलीकास्ट किया गया।
ऋषि के मुताबिक, “OTT और टीवी दोनों की ऑडियंस अलग है। बहुत से लोग आज भी बिग बॉस को सिर्फ टीवी पर देखना पसंद करते हैं। शो को अपॉइंटमेंट टाइम पर देखने वालों की संख्या काफी बड़ी है, जिससे हमें अलग-अलग तरह की ऑडियंस मिलती है।”
सूत्रों के अनुसार, मेकर्स का मानना है कि बिग बॉस हिंदी के दो अलग-अलग वर्जन चलाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि OTT और टीवी दोनों का फॉर्मेट लगभग एक जैसा है अब मेन बिग बॉस शो OTT और टीवी दोनों पर स्ट्रीम हो रहा है। कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार खुद में मजबूत ब्रांड हैं और अच्छी व्यूअरशिप देते हैं। इसी वजह से मेकर्स ने बिग बॉस OTT को बंद करने का फैसला लिया।
हाल ही में Banijay Asia के दीपक धर ने बिग बॉस के भोजपुरी और पंजाबी वर्जन लाने का ऐलान किया था। इसके अलावा इस साल बिग बॉस बांग्ला भी लॉन्च किया जाएगा।
ऋषि नेगी ने कहा, “फिलहाल हम हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और मराठी में बिग बॉस चला रहे हैं। हमारा मकसद माइक्रो मार्केट्स तक पहुंचना और शो का फुटप्रिंट बढ़ाना है।”
हालांकि, बिग बॉस बांग्ला के होस्ट का नाम अभी सामने नहीं आया है, लेकिन उन्होंने इशारा किया कि होस्ट पैन-इंडिया लेवल पर फेमस होगा।
बिग बॉस OTT का अब तक का सफर
पहला सीजन, होस्ट – करण जौहर, विनर – दिव्या अग्रवाल
सीजन 2– होस्ट – सलमान खान, विनर – एल्विश यादव (ब्लॉकबस्टर सीजन)
सीजन 3– होस्ट – अनिल कपूर, विनर – सना मकबूल