Bigg Boss OTT 4 नहीं हुआ कैंसिल! फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट, जानें कौन करेगा शो होस्ट

KNEWS DESK – बिग बॉस के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जहां एक ओर हाल ही में खबरें थीं कि इस साल बिग बॉस ओटीटी सीजन 4 शायद नहीं आएगा, वहीं अब एक नए अपडेट ने फैंस के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी सीजन 4 अगस्त 2025 के पहले हफ्ते में जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। सबसे खास बात ये है कि एक बार फिर इस सीजन की होस्टिंग खुद सलमान खान करते नजर आएंगे।

बिग बॉस तक के एक्स हैंडल ने दी पुष्टि

बिग बॉस से जुड़ी अपडेट्स देने वाले पेज ‘बिग बॉस तक’ ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर जानकारी दी है कि बिग बॉस ओटीटी 4 को रद्द नहीं किया गया है। बल्कि इसे अगस्त 2025 में स्ट्रीम करने की तैयारी है। पोस्ट में लिखा गया है,”CONFIRMED! Bigg Boss OTT 4 coming soon on Jio Hotstar. Expected to stream in the first week of August 2025 with Salman Khan returning as the host.” यह खबर सामने आने के बाद फैंस में उत्साह देखने लायक है, खासतौर पर उन दर्शकों में जो पिछले सीजन्स से इस शो को लगातार फॉलो कर रहे हैं।

कलर्स चैनल की पोस्ट ने बढ़ाई उत्सुकता

हालांकि, शो को लेकर अभी तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसी बीच कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें एक रहस्यमयी आंख नजर आ रही है और साथ में लिखा है – “#ComingSoon”। इस पोस्ट के बाद फैंस दो हिस्सों में बंट गए हैं – कुछ इसे बिग बॉस से जोड़ रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि यह नागिन 7 का टीज़र हो सकता है।

जियो और डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के मर्जर के बाद से यह सवाल उठ रहा था कि बिग बॉस ओटीटी किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा। अब जब यह लगभग तय है कि शो जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा, तो फैंस में और भी उत्साह है।

सलमान खान की वापसी

इस बात की भी पुष्टि हुई है कि सलमान खान बिग बॉस ओटीटी सीजन 4 की मेजबानी करते नजर आएंगे। पिछला सीजन मनोहर और हंगामेदार था, ऐसे में अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि इस बार के कंटेस्टेंट्स कौन होंगे और शो में नया क्या देखने को मिलेगा।