Bigg Boss OTT 3 की एक्स कंटेस्टेंट सना सुल्तान ने मुंबई में दी शानदार रिसेप्शन पार्टी, रैपर नैजी और समेत कई सेलेब्स हुए शामिल

KNEWS DESK – बिग बॉस OTT 3  की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस सना सुल्तान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पिछले महीने सना ने अचानक ही अपने निकाह की घोषणा कर दी थी, जिससे उनके फैंस और दोस्त हैरान रह गए थे। सना ने मोहम्मद वाजिद को अपना शौहर बनाकर सऊदी अरब के मदीना में चुपचाप निकाह कर लिया था। अब सना ने मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी आयोजित की, जहां उन्होंने शादी की रस्मों को दोबारा से पूरा किया और इस खुशी को अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाया।

बिग बॉस ओटीटी 3 फेम सना सुल्तान ने मदीना में किया अपने सपनों का निकाह, फैंस ने  दी मुबारक बात- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News | bigg boss ott 3 fame

खूबसूरत दुल्हन के रूप में नजर आयी सना सुल्तान 

सना सुल्तान इस मौके पर एकदम खूबसूरत दुल्हन के रूप में नजर आईं। उन्होंने शादी के जोड़े में अपनी शाही खूबसूरती से सबका ध्यान खींच लिया। सना ने एक सफेद और गोल्डन रंग की ड्रेस पहनी थी, जो उनकी सुंदरता को और भी निखार रही थी। वहीं, सना के पति मोहम्मद वाजिद भी इस दिन एक दूल्हे के रूप में शेरवानी और सिर पर पगड़ी पहने हुए दिखाई दिए, जो इस जोड़े को और भी खूबसूरत बना रहा था।

सना ने अपने शादी के रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिनमें उन्होंने मेहंदी की रस्म भी निभाई और अपनी खुशियों का इज़हार किया। सना और उनके शौहर वाजिद का रिसेप्शन मुंबई के एक भव्य स्थल पर हुआ, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए।

Sana Sultan Wedding Reception| Team 07, Naezy, Falaq Naaz, Arbaz Patel,  Jaswant Bopanna, Akriti Negi

बिग बॉस OTT 3 के रैपर नैजी का खास शामिल होना

सना सुल्तान के इस खास मौके पर रैपर नैजी भी उनके साथ थे। नैजी, जो ‘Bigg Boss OTT 3’ के दौरान सना के करीबी दोस्त बने थे, ने शादी और रिसेप्शन में खूब मस्ती की। वे नए जोड़े के साथ पोज देते हुए नजर आए और उनका यह दोस्ताना माहौल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सना और नैजी के बीच की दोस्ती हमेशा चर्चा में रही है, और इस मौके पर भी दोनों के बीच गहरी मित्रता की झलक देखने को मिली।

Sana Sultan With Hubby Mohammad Wazid At Their Wedding Reception ❤️ | MS  shorts - YouTube

सना सुल्तान का मदीना में निकाह

सना सुल्तान ने एक महीने पहले सऊदी अरब के मदीना में अपने मंगेतर मोहम्मद वाजिद के साथ निकाह किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने निकाह की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें सना ने अपने जीवन के इस खास पल को लेकर बेहद भावुक पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था, “अल्हम्दुलिल्लाह, मुझे ये बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि मुझे मदीना की पवित्र भूमि पर अपने जीवन के सबसे अद्भुत इंसान, मेरे वाजिद जी, और मेरे ‘विटामिन डब्ल्यू’ के साथ निकाह करने का मौका मिला। प्यारे दोस्तों से लेकर जीवनसाथी तक, हमारा सफर हमेशा प्यार, धैर्य और विश्वास का प्रतीक रहा है।”

सना के इस पोस्ट से उनकी खुशी और आभार साफ झलकता था, और उनके फैंस ने इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

नए जीवन की शुरुआत

सना सुल्तान के इस नए अध्याय की शुरुआत पर उनके फैंस और करीबी लोग बेहद खुश हैं। सना ने निकाह के बाद अपने जीवन के सबसे खूबसूरत पल को साझा किया और अब रिसेप्शन पार्टी के जरिए यह खुशी अपने दोस्तों और परिवार के साथ बांटी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.